7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बच्चों ने किया मंदार का दीदार

स्कूली बच्चों ने किया मंदार का दीदार फोटो 2 बांका 19 : मंदार भ्रमण के लिए रवाना होते स्कूली बच्चे फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय, खेसर के 55 छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत शुक्रवार को मंदारहिल पर्वत का भ्रमण कराया गया. इस संबंध में शिक्षक ने बताया कि यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री […]

स्कूली बच्चों ने किया मंदार का दीदार फोटो 2 बांका 19 : मंदार भ्रमण के लिए रवाना होते स्कूली बच्चे फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय, खेसर के 55 छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत शुक्रवार को मंदारहिल पर्वत का भ्रमण कराया गया. इस संबंध में शिक्षक ने बताया कि यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री योजना के तहत करायी जा रही है. परिभ्रमण में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीकांत सिंह, सहायक शिक्षक टुनटुन सिंह, अरविंद कुमार, दिनेश कुमार, राज कुमारी, सीआरसीसी विजय कुमार व वरीय प्रेरक रूपेश कुमार शामिल थे. ———————जमीन विवाद में मारपीट फुल्लीडुमर. थाना क्षेत्र अंतर्गत बदलाचक गांव में जमीन विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें आलोक कुमार ने खेसर थाना में आवेदन देकर पांच लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.——————मुखिया पर लगाया मनमानी का आरोप फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के भितिया पंचायत की मुखिया मकवा देवी, पंचायत सचिव नरेश सिंह, पंचायत रोजगार सेवक के मनमानी रवैये को लेकर पंचायत के 11 वार्ड सदस्यों ने जिलाधिकारी, डीडीसी व एसडीओ को आवेदन देकर इनके विरुद्ध शिकायत की. दिये गये आवेदन में कहा गया है कि चुनाव के बाद अब तक कार्यकारणी की बैठक नहीं बुलायी गयी है, जबकि पंचायत के तीनमुंडा गांव में कोली साह घर के बगल काली स्थान के समीप मनरेगा योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य में स्थानीय बिचौलिया के द्वारा जेसीबी से काम कराया जा रहा है.——————– रुपये छीन फरार हुए अपराधी फुल्लीडुमर. थाना क्षेत्र के खेसर मुख्य बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक से 35 हजार की निकासी कर जा रहे एक नि:शक्त व्यक्ति से मोटरसाइकिल सवार अपराधी रुपये छीन कर भागने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार मैदान गांव निवासी नि:शक्त राजेश कुमार शुक्रवार को स्टेट बैंक से 35 हजार निकासी कर अपना ट्राय साइकिल से घर की ओर जा रहा था. इसी बीच रास्ते में जोर के पास पूर्व से घात लगाये मोटरसाइकिल पर सवार अपराधी रुपये छीन कर फरार हो गया. पीड़ित ने पुलिस में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें