25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी को लेकर छापेमारी

जयपुर : जयपुर ओपीध्यक्ष मुरारी कुमार ने शुक्रवार को पुलिस बलों के सहयोग से पूर्ण शराबबंदी हेतु करीब एक दर्जन गांवों में छापामारी की. इस क्रम में ओपीध्यक्ष ने तेतरिया, कुरूमटांड़, मुरलीकेन, इनारावरण, लेटवा, माथासार, लीला आदि गांवों में छापामारी की. हालांकि इस अभियान में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. ओपीध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों […]

जयपुर : जयपुर ओपीध्यक्ष मुरारी कुमार ने शुक्रवार को पुलिस बलों के सहयोग से पूर्ण शराबबंदी हेतु करीब एक दर्जन गांवों में छापामारी की. इस क्रम में ओपीध्यक्ष ने तेतरिया, कुरूमटांड़, मुरलीकेन, इनारावरण, लेटवा, माथासार, लीला आदि गांवों में छापामारी की. हालांकि इस अभियान में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. ओपीध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से भी पूर्ण शराब बंदी को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की. साथ ही अवैध शराब का कारोबार होने पर शीघ्र पुलिस को सूचना देने की अपील भी की. इस मौके पर सअनि आरएन सिंह, सअनि योगेंद्र भगत एवं बीएमपी के जवान मौजूद थे.

फूटानी हाट में सस्ती हैं सब्जियांजयपुर. जयपुर ओपी क्षेत्र के सांसद आदर्श ग्राम पंचायत कोल्हासार के फूटानी हाट में सब्जियों के दाम काफी सस्ते हैं. सप्ताह में दो दिन यानी शुक्रवार व सोमवार को लगने वाले फूटानी हाट में आसपास के दर्जनों गांवों से किसान एवं ग्रामीण बिक्री व खरीदारी हेतु पहुंचते हैं. वर्तमान में इस हाट में झींगा दो रुपये, भिंडी चार रुपये, करेला आठ रुपये, खीरा पांच रुपये एवं दही तीस रुपये प्रति किलो की दर से बिकता है. इस हाट में तीन रुपये प्रति पीस की दर से कद्दू भी बिक रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें