मुंगेर : गंगा का जलस्तर लगातार घटते हुए अब 38.37 मीटर पर बह रही है़ हालांकि जलस्तर में कमी आने का सिलसिला अब भी जारी है़ जलस्तर में काफी कमी आ जाने से बाढ़ प्रभावित गांव के घरों से बाढ़ का पानी निकल चुका है़ जिसके कारण जिले के कुल 21 बाढ़ राहत शिविरों को जिला प्रशासन ने बंद करवा दिया है़ ऐसे शिविरों के शरणार्थी अपने-अपने घर लौट चुके हैं.
हाई अलर्ट लेवल पर बह रही गंगाजिले में 38.33 मीटर की सीमा रेखा पर गंगा के जलस्तर के पहुंचने पर हाई अलर्ट जारी किया जाता है़ शुक्रवार की शाम 6 बजे गंगा का जलस्तर 38.37 मीटर पर पाया गया़ अभी भी गंगा हाई अलर्ट लेवल पर ही बह रही है़ जिसके कारण लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है़ केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के अनुसार निकटवर्ती समय में गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की कोई संभावना नहीं है़
इलाहाबाद से पटना तक जलस्तर में लगातार कमी आ रही है़ जिससे मुंगेर के जलस्तर में अभी और कमी आने की संभावना है़ 21 राहत शिविरों को किया गया बंदगंगा के जलस्तर में काफी कमी आ जाने के कारण जिला प्रशासन ने विभिन्न प्रखंडों में चल रहे कुल 21 राहत शिविरों को बंद कर दिया है़ जिसमें सदर अनुमंडल के 17, असरगंज के 3 तथा हवेली खड़गपुर के 1 राहत शिविर शामिल हैं.
शिविर के बंद हो जाने पर शरणार्थी अपने-अपने घर वापस लौट गये़ किंतु पशुपालक अपने मवेशियों के साथ यथा स्थान बने हुए हैं. वर्तमान समय में 78 में से 57 बाढ़ राहत शिविर ही चल रहे हैं. जिसमें अधिकांशत: दियारा क्षेत्र के लोग ही शरण लिए हुए हैं. विभिन्न स्थानों पर गंगा का जलस्तरस्थान जलस्तरमुंगेर 38.37 मीटरभागलपुर 33.72 मीटरकहलगांव 32.30 मीटरसाहेबगंज 28.49 मीटरफरक्का 23.82 मीटर15 साल में दो बार पार हुआ डेंजर लेवलवर्ष उच्चतम जलस्तर2002 37.12 मीटर2003 39.14 मीटर2004 37.41 मीटर2005 38.27 मीटर2006 37.81 मीटर2007 38.04 मीटर2008 38.85 मीटर2009 37.05 मीटर2010 38.14 मीटर2011 39.00 मीटर2012 38.71 मीटर2013 39.84 मीटर2014 38.15 मीटर2015 38.04 मीटर2016 40.07 मीटर