13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका जंक्शन पर हैं बुनियादी सुविधाओं का अभाव

बांका : पूर्व रेलवे मालदा डिवीजन के 42वां उपयोगकर्त्ता परामर्शदात्री समिति की एक बैठक में शामिल हुए बांका के सदस्य अनिरुद्ध यादव ने बांका जंक्शन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को उठाया है. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि बांका रेलवे स्टेशन पर एक भी महिला व पुरुष के लिए शौचालय नहीं है जिससे यात्री खुले […]

बांका : पूर्व रेलवे मालदा डिवीजन के 42वां उपयोगकर्त्ता परामर्शदात्री समिति की एक बैठक में शामिल हुए बांका के सदस्य अनिरुद्ध यादव ने बांका जंक्शन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को उठाया है. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि बांका रेलवे स्टेशन पर एक भी महिला व पुरुष के लिए शौचालय नहीं है जिससे यात्री खुले में ही स्टेशन परिसर यत्र-तत्र शौच कर स्टेशन को गंदा कर रहे हैं. यात्रियों के लिए परिसर में विश्रामालय भी नहीं है.

रात के समय बिजली गुम हो जाती है और अंधेरा कायम हो जाता है. जिससे अपराधी प्रवृति के लोगो द्वारा छीना झपटी की अक्सर कई घटनाएं घटित होती है. इसके अलावे उन्होंने श्रावणी मेला के दौरान चलाये गये विभिन्न ट्रेनों को चालु रखने की भी मांग की गयी. जिस पर समिति के चेयरमेन व मालदा डिवीजन के डीआरएम ने कहा कि इन मांगों को रेलवे बोर्ड को अग्रसारित किया जायेगा.

वहीं बांका में वॉशिंगपीट बनायें जाने पर चेयरमेन ने बताया कि इसके निर्माण में 11 करोड 88 लाख 95 हजार की राशि अनुमानित हैं. जिसके लिए रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा जा चुका है. शहर के बाबुटोला स्थित तारा मंदिर हॉल्ट के निर्माण की भी मांग की गयी. साथ ही उन्होंने कहा है कि तारा मंदिर हॉल्ट निर्माण के लिए बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने संसद में भी अपनी आवाज बुलंद की थी. जिस पर रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने अश्वासन दिया था कि जल्द ही हॉल्ट की निर्माण कराया जायेगा.

जलजमाव से शहर की सूरत बिगड़ी- खेल प्रतियोगिता के खिलाड़ी व दर्शक जलजमाव से होकर गुजरने को मजबुर

बांका. राज्यस्तरीय विद्यालय वॉलीबॉल चैम्पियनशिप की मेजबानी कर रहे बांका जिले की शान में बारिश ने बट‍्टा लगा दी है. शहर के आरएमके उच्च विद्यालय एवं बालिका उच्च विद्यालय की मैदान में शुरू हुए वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राज्य के 31 जिलों के बालक व बालिका वर्ग के टीमों ने हिस्सा लिया़ जिसमें बालक वर्ग का खेल आरएमके उच्च विद्यालय के मैदान एवं बालिका वर्ग का खेल बालिका उच्च विद्यालय में खेला गया़ तीन दिनों तक चलने वाले राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ 1 सितम्बर को हुआ़ लेकिन खेल पहले दिन ही हुई बारिश से फैंसी मैच के अलावे प्रतियोगिता का एक भी मैच नहीं कराया जा सका़ जिससे खेल प्रेमियों में काफी निराशा छा गयी़ खेल मैदान तक जाने वाली एक मात्र मार्ग बालिका उच्च विद्यालय से आरएमके स्कूल जाने वाले नया टोला मार्ग की रोड में ड्रेनेज सिस्टम पुरी तरह से खराब है़ जिससे खिलाड़ियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि शहर में मामुली सी भी बारिश भी हो जाती है तो नगर पंचायत द्वारा उपलब्ध कराये गये ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख देती है. शहर के किसी भी वार्डों की ड्रेनेज सिस्टम ठीक नहीं है़ जिससे मामुली बारिश में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है़ कुछ वार्डों की स्थिति इतनी असमान्य हो जाती है कि लोगों को घरो से निकलना मुश्किल हो जाता है़ जब तक सड़क पर जमी बारिश का पानी घटता नहीं है तब तक शहरवासी घर से निकलने में परहेज कर लेते हैं.

मानों वो अपने ही घरों में कैद हो गये हैं. कुछ इसी तरह का नजारा शुक्रवार को भी नया टोला मुहल्ले में दिखा. राज्य भर के वॉलीबॉल खिलाडी दर्शक एवं पदाधिकारी इस मार्ग से आ – जा रही थी. लेकिन आरएमके स्कूल के समीप लगे जल जमाव की फिक्र न तो नगर पंचायत प्रशासन को थी और न ही वार्ड के जनप्रतिनिधि को. जिसका खामियाजा आमलोगों एवं खिलाड़ियों का भुगतना पड़ा. अधिकारी तो चार पहिए वाहन पर सवार होकर आ-जा रहे थे. जिससे जलजमाव का उनपर कोई असर नहीं पड़ा. लेकिन खिलाड़ी व दर्शक मजबुरी बस जलजमाव से होकर गुजरने को मजबुर थे. वहीं राज्य भर से आये खिलाडियों को बांका शहर की इस दशा को देखकर उनके मन में एक बात जरूर आयी होगी कि बांका का जिला प्रशासन इस मामले में उदासीन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें