14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ पीड़ितों ने बीडीओ सीओ व मुखिया पति को बनाया बंधक, हंगामा करते रहे बाढ़ पीड़ित

बरारी : बाढ पीड़तों की पांच दिनों तक सुध नही लेने पर शुक्रवार को पहुंचे बीडीओ व सीओ को ग्रामीणों ने बंधक बनाया. ग्रामीण इस कदर आक्रोशित थे कि ढाई घंटे तक कटिहार बरोनी रेल खंड को जाम कर दिया. जिस कारण उक्त रेल खंड पर कई ट्रेनें प्रभावित रही. घटना की जानकारी मिलते ही […]

बरारी : बाढ पीड़तों की पांच दिनों तक सुध नही लेने पर शुक्रवार को पहुंचे बीडीओ व सीओ को ग्रामीणों ने बंधक बनाया. ग्रामीण इस कदर आक्रोशित थे कि ढाई घंटे तक कटिहार बरोनी रेल खंड को जाम कर दिया. जिस कारण उक्त रेल खंड पर कई ट्रेनें प्रभावित रही. घटना की जानकारी मिलते ही डीएम ललन जी के निर्देश पर डीसीएलआर सहित काफी संख्या में पुलिस बल उक्त क्षेत्र तक पहुंचे. इस बीच बीडीओ व सीओ के द्वारा बाढ़ पीड़ितों को शिविर सही व सुचारू रूप से चलने के आश्वासन पर उन लोगों को छोड़ा गया. इस दरम्यान अधिकारियों के साथ हाथापाई की भी बात सामने आयी है.

प्रखंड के पश्चिम बारीनगर पंचायत के फटानी हाट 5/सी रेल ट्रेक को बाढ़ पीड़ितों ने जामकर ढाई घंटे तक बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ ओमप्रकाश गुप्ता, पूर्व मुखिया सह मुखिया पति नीयमातुर रहमान को हजारों विस्थापित बाढ़ पीड़ित परिवारों ने पकड़ लिया और घंटो बंधक बनाये रखा. बाढ़ पीड़ित परिवार इतने उत्तेजित थे कि किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे. काढ़ागोला बखरी के बीच गेट लॉज 5/सी फुटानी के रूम में बंद कर दिया. बाढ़ पीड़ित विस्थापित परिवारों ने बताया कि 27 अगस्त की रात्री से मधेली बांध टूटने से बाढ़ का पानी घुसा एक सप्ताह से हम सभी परेशान है. कोई देखने वाला नहीं. मो अखलाक ने आरोप लगाया कि मुखिया बोट की राजनीति कर हम पीड़ितों का शोषण कर रहे हैं. जो शिविर शुरू किया गया, उससे वार्ड 04, 08, 09, 10, 11, 14, 15, 16, 17 की पीड़ित परिवार की पूर्ति नहीं हो सकती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह से ही फुटानी हाट रेल ट्रेक पर बसे बाढ़ पीड़ित परिवार एवं गांवो के बीच फंसे बाढ़ पीड़ितों ने एकजुटता के साथ राहत शिविर में नास्ता के लिये पहुंचे तो एक मुठ्ठी मुढ़ी के साथ थोड़ी सी दालमोट मिला तो बाढ़ पीड़ित परिवारों ने जमकर हंगामा किया.

राहत शिविर में हंगामा को पहुंचे थे बीडीओ व सीओ, बनाया बंधक

बरारी प्रखंड के बारीनगर पंचायत के शिविर में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा हंगामा किये जाने की शिकायत पर बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ ओमप्रकाश गुप्ता फुटानी हाट बाढ़ पीड़ितों के बीच जैसे ही नाव से पहुंचे. लोगों को इसकी खबर मिलते ही हजारों की संख्या में बाढ़ पीड़ित महिला एवं पुरूषों ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया. सभी बाढ़ पीड़ितों ने बीडीओ, सीओ एवं मुखिया पति को बंधक बनाकर रेलवे गेट के रूम में बंद कर दिया. तथा जिला प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की.

कटिहार बरोनी रेलवे ट्रेक को किया जाम

बाढ़ राहत शिविर व जिला प्रशासन के द्वारा शिविर में मनमानी करने को लेकर बीडीओ, सीओ सहित मुखिया पति को आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों ने पहले उसे बंधक बनाया. तदोपरांत फुटानी हाट रेलवे गेट 5/सी ट्रैक को पूरी जाम कर बखरी स्टेशन की रेल ट्रैक पर बोल्डर रखकर जाम कर दिया. बाढ़ पीड़ितों की इतनी संख्या जमा थी कि चार पुलिस कर्मी क्या करते. बाढ़ प्रभावितों में पूर्व सरपंच पति मो सुल्तान, मो अखलाक आदि ने बताया कि संयोजक, मरघीया, हरिजन टोला, करामतपुर, हाकीम टोला आदि गांवों में लगभग सप्ताह भर से पानी है.

लोग यहां त्राहिमाम है. किसी प्रकार रेलवे लाइन पर जीवन गुजारना पड़ रहा है. पॉलीथीन, शौचालय, चापाकल, बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है. जो नास्ता मिल रहा है वह भी ऊंट के मुंह में जीरा का फोरन जैसा है. लोग घर में बच्चों को छोड़ आते है तो एक व्यक्ति को नास्ता दिया जाता है. जो हम पीड़ितों को गवारा नहीं है. बाढ़ पीड़ितों के रेल लाइन जाम के कारण दो घंटे तक ट्रेन बाधित होने की बात बतायी गयी. सूचना मिलते ही कटिहार जीआरपी पुलिस भी उक्त स्थल पर पहुंचकर रेलवे ट्रेक पर लगी जाम को छुड‍्वाने के प्रयास में जूट गयी. ढाई घंटे ट्रेक पर पुन: ट्रेनों का आवागमन चालु हुआ.

कहते है बीडीओ

बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों की समस्या के निदान के लिये गये थे. लेकिन उग्र लोगों का व्यवहार अमानवीय था. किसी भी बात को सुन नहीं सीधे घेर लिया. पदाधिकारी का मोबाईल भी नाव से उतरने के वक्त पीड़ित परिवारों द्वारा धक्का मुक्की दिये जाने मोबाईल पानी में गिर गया. गुरूमेला मुखिया राकेश कुमार सहित कई गणमान्य लोगों की पहल पर पदाधिकारी सहित मुखिया पति को छोड़ा. प्रखंड के नोडल पदाधिकारी सह डीसीएलआर राकेश रमण ने बताया कि चार राहत शिविर बाढ़ पीड़ितों को पूर्ण व्यवस्था की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें