खगड़िया : गैर सरकारी व सरकारी मजदूरों, कर्मियों का हड़ताल असरदार रहा. शुक्रवार को हड़ताल के दौरान विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने कई जगहों पर जाम-प्रदर्शन कर आवाज बुलंद किया. एक्टू कर्मचारी संघ, आशा ममता फैसिलेटर, निर्माण मजदूर यूनियन, रसोइया संघ, सेविका सहायिका संघ, अनुसेवक संघ सहित भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी मार्क्सवादी, सीपीआई के द्वारा शुक्रवार को अपने मांगों के समर्थन में एनएच 31 को जाम कर दिया. जाम से आम लोगों को आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
एनएच 31 पर छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वहीं सेविका सहायिकाओं ने सैकड़ो की संख्या में जुलुस निकाल कर शहर के एमजी रोड, थाना रोड, स्टेशन रोड आदि मार्गों में भ्रमण किया. इस दौरान बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाये. एक्टू के अध्यक्ष किरण देव यादव ने बताया कि सरकार जन विरोधी एवं श्रम विरोधी रवैये को अपना रही है.
उन्होंने कहा कि श्रमहित एवं जनहित में सरकार जबतक उचित कदम नहीं उठाया जायेगा तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा. प्रदर्शनकारियों के शिष्टमंडल के द्वारा अपने मांगों के समर्थन में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. मौके पर असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन सचिव सुनील कुमार, अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन समन्वय समिति के संजय कुमार, डीवाईएफआई के रजनीश कुमार, श्रमिक चेतना सैनिक यूनियन के नरेश झा के अलावा कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर मंडल, फेमस के सचिव सुभाष सिंह, अनिता देवी, चंद्रिका देवी, रंजीत पासवान, रानी, नंदन, रामदास, नीलम, ललीता, सविता आदि ने भाग लिया.क्या थी मांगेमहगाई एवं भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, संविदा आधारित कर्मी को 15 हजार वेतनमान निर्धारित करने, सरकारी सेवक घोषित करने, निर्माण कामगार फेडरेशन को श्रमिक चेतना सैनिक की सूची उपलब्ध कराने, राज्यपाल के घोषणा को धरातल पर उतारने, श्रमिक चेतना के सैनिकों से भेदभाव बंद करने, श्रम विभाग के धावा दल में श्रमिक चेतना सैनिक को शामिल करने आदि मांगे शामिल थी. मौके पर सीपीएम के जिला सचिव संजय कुमार, सीपीआई के जिला सचिव प्रभाकर सिंह, किसान सभा जिला काउंसिल के अध्यक्ष हरेराम चौधरी, जिला सचिव जगदीश चंद्र वसू, किसान सभा जिला परिषद के अध्यक्ष प्रभाशंकर सिंह, रविंद्र यादव, बिंदश्वरी साह, नीतू देवी, मीरा देवी, सेविका संघ की निर्मला कुमारी, प्रतिमा कुमारी, चंदना कुमारी आदि ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया.