21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलीं राम्या, आजादी की लड़ाई में BJP और RSS का योगदान नहीं

बेंगलुरु : अभिनेत्री से नेता बनीं राम्या ने भाजपा और आरएसएस पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में भाजपा, आरएसएस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. ‘‘पाकिस्तान समर्थक’ टिप्पणी के लिए देशद्रोह संबंधी शिकायत का सामना कर रहीं अभिनेत्री-नेता राम्या ने यह सवाल उठाकर नये विवाद को जन्म दे दिया है. […]

बेंगलुरु : अभिनेत्री से नेता बनीं राम्या ने भाजपा और आरएसएस पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में भाजपा, आरएसएस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. ‘‘पाकिस्तान समर्थक’ टिप्पणी के लिए देशद्रोह संबंधी शिकायत का सामना कर रहीं अभिनेत्री-नेता राम्या ने यह सवाल उठाकर नये विवाद को जन्म दे दिया है.

राम्या ने मांड्या में संवाददाताओं से कहा, ‘‘असल में आप ध्यान दें, देश को स्वतंत्रता कांग्रेस की वजह से मिली. भाजपा, आरएसएस ने स्वतंत्रता के संघर्ष में हिस्सा नहीं लिया था. उन्होंने ब्रिटिशों का साथ दिया था.’ उनकी टिप्पणी पर भाजपा ने करारी प्रतिक्रिया दी. भाजपा सांसद शोभा करांदलजे ने कहा, ‘‘स्वतंत्रता के लिए लडने वाले सभी लोग कांग्रेस में थे लेकिन बाद में उन्होंने अपनी खुद की पार्टियों की स्थापना की. राम्या ने देश का इतिहास नहीं पढा.’ एक दूसरे लोकसभा सदस्य प्रताप सिन्हा ने उनकी टिप्पणियों को ‘‘बकवास’ बताते हुए कहा कि राम्या ने दिखा दिया है कि उन्हें इतिहास की मामूली जानकारी भी नहीं है.

कांग्रेस की पूर्व सांसद राम्या ने हाल में युवा सांसदों के एक दक्षेस प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के तौर पर इस्लामाबाद की यात्रा की थी जिसके बाद उन्होंने कथित रुप से मांड्या में एक बैठक में कहा था, ‘‘पाकिस्तान नर्क नहीं है. वहां के लोग हमारे जैसे ही हैं. वे हमसे बहुत अच्छे से पेश आए.’ उन्होंने यह टिप्पणी रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की उस टिप्पणी के बाद की जिसमें रक्षा मंत्री ने आतंकवाद को बढावा देने के लिए पाकिस्तान पर हमला करते हुए कहा था कि ‘‘पाकिस्तान जाना नर्क में जाने के बराबर है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें