पटना : दीघा थाना क्षेत्र में एक युवक मो असलम ने तलाकशुदा महिला से शादी की और तीन माह बाद उसे छोड़ दिया. महिला के पति ने तलाक दे दिया और उसके बाद उसकी आर्थिक स्थिति चरमराने के कारण छोटा-मोटा काम कर जीवनयापन करना शुरू कर दिया था. इसी बीच उसे वह युवक मिला और उसने उसके साथ रहने के लिए कसमें खायी और शादी भी कर लिया.
इसके बाद वह युवक तीन माह तक उसके साथ रहा और फिर महिला को अकेला छोड़ दिया. महिला अंत में एसएसपी मनु महाराज के कार्यालय पहुंची और वहां युवक के खिलाफ शादी कर शारीरिक संबंध बनाने और फिर छोड़ने का आरोप लगाया है. एसएसपी कार्यालय में मौजूद विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ मो शिबली नोमानी ने दीघा थाना को मामला दर्ज कर गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया है.