मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच सब-स्टेशन में छात्रों द्वारा तोड़फोर मामले में एस्सेल व कॉलेज के चिकित्सक की बैठक बुधवार को हुई. इसमें एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी ने पहले हुए तोडफोड़ व मारपीट की घटना पर विस्तृत चर्चा की. साथ ही वैसी घटना को फिर से न दुहराया जाये. ऐसी घटना होने पर निर्बाध बिजली की आपूर्ति करने में बाधा उत्पन्न होती है. बैठक में एस्सेल से राजेश चौधरी, आशिष व विकास सिंह थे. वहीं कॉलेज से डॉ कमलेश तिवारी व डॉ बच्चा प्रसाद थे.
Advertisement
फिर नहीं घटे घटना तब देंगे निर्बाध बिजली : एस्सेल
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच सब-स्टेशन में छात्रों द्वारा तोड़फोर मामले में एस्सेल व कॉलेज के चिकित्सक की बैठक बुधवार को हुई. इसमें एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी ने पहले हुए तोडफोड़ व मारपीट की घटना पर विस्तृत चर्चा की. साथ ही वैसी घटना को फिर से न दुहराया जाये. ऐसी घटना होने पर निर्बाध बिजली की […]
एस्सेल कर्मियों को बंधक बना किया हंगामा. मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के एसकेएमसीएच पावर सब स्टेशन से जुड़े जमालाबाद में बुधवार की शाम बिजली उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान मीटर रीडिंग करने पहुंचे एस्सेल के कर्मियों को बंधक भी बना लिया. इधर एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी ने इस तरह की किसी भी घटना से इंकार किया है.
पांच घंटे में टूटे पाेल को बदल शुरू हुई आपूर्ति
एमआइटी फीडर से जुड़े ब्रह्मपुरा संजय सिनेमा के समीप बुधवार की अहले सुबह गाड़ी के धक्का से एलटी तार का पोल टूट गया. लोगों ने तुरंत इसकी शिकायत एस्सेल के उपभोक्ता शिकायत नंबर पर करने के साथ वरीय अधिकारियों को अवगत कराया. इसके बाद सुबह नौ बजे से युद्धस्तर पर काम को शुरू कर दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति को शुरू कर दिया गया. इसके बाद लोगों को राहत मिली. पोल टूटने के कारण करीब पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement