समस्तीपुर : जिला शिक्षा पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ओझा को मोबाइल पर विधानसभा अध्यक्ष बन कर धमकाने के आरोप में बुधवार की शाम मनिका संकुल समन्वयक अभिराम झा को गिरफ्तार किया गया है. एसपी नवल किशोर सिंह ने बताया कि डीइओ की ओर से इसकी शिकायत की गयी थी.
जांच के क्रम में मोबाइल नंबर समन्वयक का निकला. इसके आधार पर गिरफ्तारी हुई है. इस बाबत डीइओ श्री ओझा ने बताया कि चार दिन पूर्व उनके मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को विधानसभा अध्यक्ष बताया. सरायरंजन उनका क्षेत्र है और इस पर विशेष ध्यान दीजिये. शक होने पर डीइओ ने इसकी शिकायत एसपी से की. जांच के क्रम में मोबाइल नंबर संकुल समन्वयक अभिराम झा का निकला. इसके आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई है.