शनिचरा स्थान की घटना
Advertisement
जेनरल स्टोर की किवाड़ उखाड़ दो लाख की चोरी
शनिचरा स्थान की घटना शिव जेनरल स्टोर में हुई चोरी, एक माह पहले भी इस दुकान में हुई थी चोरी दुकानदार विक्रम ने थाने में दर्ज करायी शिकायत, पुलिस कर रही जांच बिखरा सामान दिखाते दुकानदार. मुजफ्फरपुर : काजीमुहम्मदपुर थाना के अधोरिया बाजार स्थित शनिचरा स्थान के समीप एक किराना दुकान की किवाड़ को उखाड़ […]
शिव जेनरल स्टोर में हुई चोरी, एक माह पहले भी इस दुकान में हुई थी चोरी
दुकानदार विक्रम ने थाने में दर्ज करायी शिकायत, पुलिस कर रही जांच
बिखरा सामान दिखाते दुकानदार.
मुजफ्फरपुर : काजीमुहम्मदपुर थाना के अधोरिया बाजार स्थित शनिचरा स्थान के समीप एक किराना दुकान की किवाड़ को उखाड़ कर चोरों ने वहां से दो लाख के सामान की चोरी कर ली. दुकान में चाेरी की सूचना पर वहां पहुंचे दुकानदार विक्रम कुमार ने इसकी जानकारी काजीमुहम्मदपुर पुलिस को दी.
अघोरिया बाजार से कलमबाग चौक जानेवाले रास्ते में शनिचरा स्थान के पास विक्रम की जेनरल स्टोर की दुकान है. मंगलवार की रात करीब 11 बजे वह दुकान बंद कर अपने घर चला गया. बुधवार की सुबह में करीब आठ बजे उसके बगल के फर्नीचर दुकानदार विक्की कुमार ने फोन कर उसे दुकान की किवाड़ उखड़े होने ही सूचना दी.
इस सूचना पर जब वह दुकान पर पहुंचा तो देखा कि गल्ला टूटा पाया. गल्ले में रखे करीब पांच हजार रुपये सहित दो लाख के जेनरल स्टोर्स के सामान मसलन हॉरलिक्स, बिस्किट, कीमती टॉफी, सिगरेट सहित गायब थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement