खगड़िया : बाढ़ की विपदा झेल रही खगड़िया की जनता से दूरी बड़े और छोटे भाई को महंगा पड़ेगा. जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो सांसद पप्पू यादव ने राहत के नाम पर जनता के साथ हो रही मनमानी पर बिहार के मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि समय आने पर जनता इस बेरुखी के पाई -पाई का हिसाब लेगी. सांसद श्री यादव बुधवार की देर शाम बलुआही में राहत कैम्प में पीड़ितो से रूबरू हो रहे थे.
इस दौरान उन्होंने कहा कि बाढ़ की घड़ी में हवाई दौरे कर मीडिया में लम्बे चौड़े दावे करने वाले मुख्यमंत्री की बात मानने को जिला प्रशासन तैयार नहीं है. सांसद ने सवालिया लहजे में पूछा कि सभी बाढ़ प्रभावित लोगों को थाली में नाश्ता से लेकर भोजन देने के दावे का क्या हुआ ? खगड़िया में पत्तल में भोजन देने के खुलासा बाद क्या सीएम कोई करवाई करेंगे ? साड़ी – धोती कब तक मिलेगा ?
सांसद श्री यादव ने इशारे इशारे में ही पर्यटन के शौकीन नेताओं को कड़े लहजे में कहा कि जनता अगर गद्दी पर बिठा सकती तो उतारना भी जानती है. क्योंकि ये पब्लिक है…सब जानती और समझती है. इस मौके पर नगर सभापति मनोहर यादव युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी चंदन सिंह आदि मौजूद रहे.