भवन निर्माण में शिथिलता बरतने वाले एचएम पर होगी कार्रवाई
Advertisement
भवन नहीं बना तो होगी प्राथमिकी
भवन निर्माण में शिथिलता बरतने वाले एचएम पर होगी कार्रवाई प्रखंड के चिह्नित 35 एचएम के साथ डीपीओ ने की बैठक 30 सितंबर तक स्कूल भवन निर्माण का कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश सोनो : विद्यालय भवन के निर्माण में शिथिलता को अब विभाग सहन नही करेगा. शिथिलता बरतने वाले ऐसे प्रभारी प्रधानाध्यापक नपेंगे. […]
प्रखंड के चिह्नित 35 एचएम के साथ डीपीओ ने की बैठक
30 सितंबर तक स्कूल भवन निर्माण का कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश
सोनो : विद्यालय भवन के निर्माण में शिथिलता को अब विभाग सहन नही करेगा. शिथिलता बरतने वाले ऐसे प्रभारी प्रधानाध्यापक नपेंगे. आगामी 30 सितंबर तक स्कूल भवन निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं होने पर प्रभारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होगी. उक्त बातें सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समर बहादुर सिंह बुधवार को सोनो स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में चिन्हित एचएम के साथ बैठक के दौरान कहीँ. उन्होंने बताया कि वर्ष 2006 से 2014 तक जिन विद्यालयों को भवन निर्माण के लिए राशि मिली थी व किसी कारण से अब तक भवन निर्माण नही हो सका या अपूर्ण रहा वैसे विद्यालय के प्रभारी हर हाल में आगामी 30 सितंबर तक भवन निर्माण का कार्य पूर्ण कर लें.
उन्होंने कहा कि उक्त निर्धारित तिथि तक निर्माण कार्य पूर्ण नही होने पर ऐसे प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. सोनो शैक्षणिक अंचल में ऐसे 35 विद्यालय चयनित है जहां विभिन्न कारणों से राशि प्राप्त होने के बावजूद भवन निर्माण नही कराया गया या फिर अपूर्ण रहा. कुछ जगहों पर तो स्थानीय ग्रामीण द्वारा जमीन वगैरह को लेकर समस्या उत्पन्न की गयी थी जबकि कई प्रभारी द्वारा भवन निर्माण की राशि निकाल लेने के बावजूद निर्माण कार्य नही कराया. ऐसे कई विद्यालय के प्रभारी का वेतन तक रोका गया है जबकि बीते समय में कुछेक प्रभारी पर मामला भी दर्ज हुआ था.प्रभारी की शिथिलता को सर्व शिक्षा विभाग अब बर्दास्त करने को तैयार नही है. आंकड़ो पर गौर किया जाय तो वर्ष 2006 से लेकर वर्ष 2014 तक विद्यालय भवन निर्माण के लिए स्कूलों को राशि उपलब्ध करायी गयी थी परंतु कई विद्यालय में वर्षो बीतने के बाद भी निर्माण कार्य नही कराया गया. बुधवार की बैठक का उद्देश्य भी यही था कि प्रखंड में चिन्हित स्कूलों के प्रभारी को इस बाबत अगाह किया जाय. मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रमाशंकर साह, विभागीय जेई अंकित कुमार व विशेश्वर यादव, आशुतोष सिन्हा, बीआरपी संजय पांडेय मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement