17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाम्हो प्रखंड के अकहा, धनहा, सरलाही, दुअनिया, तिलाठी, सोनवर्षा आदि गांवों का किया दौरा

बेगूसराय : मटिहानी विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने बुधवार को शाम्हो प्रखंड के अकहा, धनहा, सरलाही, दुअनिया, तिलाठी, सोनवर्षा आदि गांवों का दौरा किया. एवं राहत शिविर का निरीक्षण कर राहत कार्य का जायजा लिया. उनके साथ प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष विजय शंकर सिंह, अमित कुमार, राजीव कुमार, मतलू सिंह आदि थे. […]

बेगूसराय : मटिहानी विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने बुधवार को शाम्हो प्रखंड के अकहा, धनहा, सरलाही, दुअनिया, तिलाठी, सोनवर्षा आदि गांवों का दौरा किया. एवं राहत शिविर का निरीक्षण कर राहत कार्य का जायजा लिया. उनके साथ प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष विजय शंकर सिंह, अमित कुमार, राजीव कुमार, मतलू सिंह आदि थे. केशावे राहत शिविर से सिसवा, मकरदही एवं बांध पर बसे विस्थापितों के बीच 500 भोजन पैकेट का वितरण रामपदारथ सिंह, नीतू देवी, कंचन देवी, रोहित कुमार,पशुपति पासवान ने किया.

वहीं विधायक श्री सिंह ने महाजी, रामदीरी नीचा, लवहरचक गांव के बाढ़पीडि़तों के बीच बलराम सिंह, संजीव कुमार, राजीव कुमार, मुकेश सिंह ने एक हजार भोजन पैकेट का वितरण किया. साथ ही बागडोब शिविर से खोरमपुर, चाक, नयागांव, बलहपुर, खड़गपुर, मथार आदि गांवों में तीन हजार भोजन पैकेट का वितरण किया गया. श्री सिंह ने कहा कि पीड़ितों की सेवा ही सच्ची आराधना है.

बाढ़पीडि़तों की मदद में आगे आ रहे कई हाथ : बेगूसराय. कल्याण केंद्र के द्वारा टाउनशीपवासियों के घर-घर जाकर कपड़े, चूड़ा, गुड़, मोमबत्ती, बिस्कुट, आटा, सत्तू आदि संग्रह कर रामदीरी मूसन टोला में बाढ़पीडि़तों के बीच वितरण किया गया. कल्याण केंद्र के सचिव फुलेना रजक ने टीम गठित कर शांतिपूर्ण तरीके से सामग्रियों का वितरण कराया. सामग्रियों को जमा करने से लेकर वितरण तक में एसपी सिंह, उदय भास्कर सहाय, वार्गीश आनंद, राजीव कुमार, सुमन झा, रमेश कुमार, योगेंद्र कमल, पुरूषोत्तम कुमार, विजय कुमार शर्मा, महिला क्लब की उषा सिन्हा, बेबी कुमारी आदि ने सराहनीय योगदान दिया. कार्यक्रम में बीटीएमयू के आशुतोष प्रसाद सिंह, संजीव कुमार, ललन कुमार, विपिन कुमार, संजय कुमार आदि की सहभागिता रही.
राहत सामग्री वितरित : बलिया. नगर कांग्रेस अध्यक्ष मो हारूण रसीद के नेतृत्व में बलिया प्रखंड के बाढ़ग्रस्त लोगों के बीच सर्फ, साबुन, माचिस, मोमबत्ती के पॉकेट सहित कई अन्य जरूरतमंद सामान का वितरण किया. इस मौके पर कृष्णानंद चौधरी, डॉ युनूस, मो जहांगीर, पूर्व विधायक समसू जोहा, डंडारी प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश सिंह, साहेबपुरकमाल प्रखंड अध्यक्ष मो शाहिद, विनोद महतो आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें