17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पापुआ न्यू गिनी में आया 6.7 तीव्रता का भूकंप

सिडनी : पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) में आज 6.7 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि अधिकारियों के मुताबिक प्रशांत महासागर में सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है. यूनाइटेड स्टेट्स जीयोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप राजधानी पोर्ट मोसर्बे के करीब 900 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में केंद्रित था. हवाई स्थित प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र के मुताबिक, ‘उपलब्ध […]

सिडनी : पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) में आज 6.7 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि अधिकारियों के मुताबिक प्रशांत महासागर में सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है. यूनाइटेड स्टेट्स जीयोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप राजधानी पोर्ट मोसर्बे के करीब 900 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में केंद्रित था. हवाई स्थित प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र के मुताबिक, ‘उपलब्ध डाटा के आधार पर प्रशांत महासागर में विनाशकारी सुनामी आने की आशंका नहीं है.’

ऑस्ट्रेलिया के भूकंपविज्ञानियों के मुताबिक पापुआ न्यू गिनी के पूर्वी न्यू ब्रिटेन क्षेत्र में आए भूकंप की तीव्रता 6.5 थी. भूकंप विज्ञानी जोनाथन बाथगेट ने कहा, ‘यह तट से महज 10 या 20 किलोमीटर की दूरी पर बहुत ज्यादा गहराई पर केंद्रित था, इसलिए बहुत ज्यादा खतरा या सुनामी की आशंका नहीं है.’ पापुआ न्यू गिनी में भूकंप आते रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें