नयी दिल्ली: मॉनसून आज राजधानी पर मेहरबान दिख रही है. यहां सुबह से ही भारी बारिश जारी है जिससे कई इलाकों में पानी जमा हो गया है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम (गुड़गांव) में भी बारिश के कारण मुश्किलें पैदा हो गयी. भारी बारिश के कारण दिल्ली और उससे सटे गुरुग्राम (गुड़गांव) के लगभग हर इलाके में ट्रैफिक जाम हो गया है जिसकी चपेट में कई लोग आ गए और अपनी मुश्किलें ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज यहां दिनभर बारिश होगी.
पूरे शहर में भारी बादलों और लगातार होती बारिश की वजह से अंधेरा छाया हुआ है जिससे लोगों को दिन में भी लाईट जलाकर ड्राइविंग करनी पड़ रही है. दिल्ली से गुरुग्राम और गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक जाम में कई घंटे से फंसे लोगों ने अपने गुस्से का इज़हार माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर कर रहे हैं, जबकि गुरुग्राम पुलिस ने भी ट्विटर पर ही अपील की है कि लोग लेन अनुशासन बनाए रखें, ताकि जाम की स्थिति ज़्यादा नहीं बिगड़े और जल्द से जल्द इससे निपटा जा सके.
पुलिस विभाग के ट्विटर हैंडल पर कहा गया है कि गुरुग्राम में भारी बारिश… कृपया सलाह मानें… सब्र रखें, और लेन अनुशासन बनाए रखें… हम आपका यातायात सुचारु करने की कोशिश में जुटे हुए हैं…"