22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 बकायेदारों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट

एडीबी शाखा व पीएनबी शाखा गढ़वा के 24 बकायेदारों के पास 82.24 लाख रुपये है बकाया गढ़वा : ला नीलाम पत्र पदाधिकारी राकेश कुमार के न्यायालय ने मंगलवार को पीएनबी व एडीबी गढ़वा शाखा के 24 बकायेदारों के विरुद्ध गिरफ्तारी का वारंट निर्गत किया है़ बकायेदारों की गिरफ्तारी को लेकर गढ़वा, नगरऊंटारी, रंका व मझिआंव […]

एडीबी शाखा व पीएनबी शाखा गढ़वा के 24 बकायेदारों के पास 82.24 लाख रुपये है बकाया
गढ़वा : ला नीलाम पत्र पदाधिकारी राकेश कुमार के न्यायालय ने मंगलवार को पीएनबी व एडीबी गढ़वा शाखा के 24 बकायेदारों के विरुद्ध गिरफ्तारी का वारंट निर्गत किया है़ बकायेदारों की गिरफ्तारी को लेकर गढ़वा, नगरऊंटारी, रंका व मझिआंव थाना प्रभारी को निर्देश जारी किया गया है़, जिनके विरुद्ध वारंट जारी किया गया है,
उनमें महावीर प्रसाद, मनोज ठाकुर, सत्यप्रकाश केसरी, कृष्णा मिस्त्री व गौरीशंकर महतो टंडवा, रितेश कुमार तिवारी हूर मधेया, सद्दीक खान पठानटोली, मिनहाज खान मदरसा रोड उंचरी, सिद्धेश्वर कुमार सिंह डफाली मुहल्ला, एनाज अहमद साईं मुहल्ला, विवेक रंजन सिंह सहिजना, मो मोजाहीद बाना मसूरिया, दीपक कुमार गुप्ता कमलापुरी मुहल्ला, अनुप कुमार सिन्हा सहिजना, मो अनीश अंसारी पचपड़वा, , इकबाल अहमद टेढ़ीहरैया, साबिर हुसैन मदरसा रोड, कंचन प्रसाद पटवा गढ़देवी मुहल्ला, निर्मला देवी बिहार बुक डीपो संघत मुहल्ला, अरुण कुमार जायसवाल रांकी मुहल्ला, मो हारून रसीद चापापेशका, दिनेश राम सेमरी मझिआंव, लालमुन प्रसाद यादव जतपुरा नगरउंटारी, सुनील कुमार चंद्रवंशी रबदा रंका शामिल है़ उपरोक्त बकायेदारों के ऊपर दोनों बैकों का 82.24 लाख रुपया बकाया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें