11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुवर सरकार में हो रहा पक्षपात : फुरकान

जामताड़ा : रघुवर खुद एक बाहरी है तो स्थानीय नीति से क्या मतलब है. उक्त बातें गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने जामताड़ा पटोदिया धर्मशाला में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में कही. श्री अंसारी ने कहा कि रघुवर सरकार में भेदभव बहुत ज्यादा है. योजनाओं के चयन में पक्षपात की जाती है. ये सरकार […]

जामताड़ा : रघुवर खुद एक बाहरी है तो स्थानीय नीति से क्या मतलब है. उक्त बातें गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने जामताड़ा पटोदिया धर्मशाला में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में कही. श्री अंसारी ने कहा कि रघुवर सरकार में भेदभव बहुत ज्यादा है. योजनाओं के चयन में पक्षपात की जाती है. ये सरकार गरीबों के लिए नहीं बनी है. सबसे ज्यादा महंगाई इसी सरकार में बढ़ी है. झारखंड सरकार ने जो स्थानीय नीति बनायी है उससे राज्य के लोगों के लिए हितकारी नहीं है. रघुवर ने बाहरियों को खुश करने के लिए ही ये स्थानीय नीति बनायी है.

केंद्र में नरेंद्र माेदी ने जो नारा दिया था सबका साथ सबका विकास वो विफल साबित हो रही है. सम्मेलन में विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य में एसपीटी एवं सीएनटी एक्ट में संशोधन से कोई भला नहीं हो सकता. आदिवासी मूलवासी अपने आप को इस सरकार से दगा महसूस कर रहे हैं.

विधायक ने कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की जमा पूंजी की तरह होती है. कांग्रेस के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में झारखंड प्रभारी बीके हरि प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद आने वाले थे, जो किसी कारणवश नहीं आ पाये. सम्मेलन में जिले भर के कार्यकर्ता एवं वरीय नेतागण मौजूद थे. इस अवसर पर जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा, जिलाध्यक्ष प्रभु मंडल, जोगेश्वर मिश्रा, हमीद सुमन, पप्पू डालमिया, इरशादुल हक आरसी, हाजी रफीक अनवर, हाजी नियामत अली, आनंद जैन, अरुण दास, दानिश रहमान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें