Advertisement
सड़क हादसों में दस जख्मी, तीन गंभीर
मसौढ़ी : पटना -गया मुख्य मार्ग पर मंगलवार की दोपहर थोड़े- थोड़े अंतराल पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में डेढ़ साल की बच्ची समेत दस लोग जख्मी हो गये .इनमें तीन की हालत गंभीर बतायी जाती है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है .घटना के घंटों बाद मौके पर पुलिस के […]
मसौढ़ी : पटना -गया मुख्य मार्ग पर मंगलवार की दोपहर थोड़े- थोड़े अंतराल पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में डेढ़ साल की बच्ची समेत दस लोग जख्मी हो गये .इनमें तीन की हालत गंभीर बतायी जाती है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है .घटना के घंटों बाद मौके पर पुलिस के पहुंचने से लोग खासे नाराज थे .
जानकारी के अनुसार धनरूआ के कोल्हाचक के पास यात्रियों से भरा टेंपो चालक के संतुलन खोने से पलट गया. हादसे में टेंपो में सवार धनरूआ की मोरियावा निवासी पिंकी कुमारी (16),बबली कुमारी (15),सांड़ा की पिंकी कुमारी (30),उसकी डेढ़ वर्षीया पुत्री शिवानी कुमारी व 35 वर्षीया मीना देवी के अलावा मिर्जाचक की ज्योति कुमारी (25),बेल्दारीचक के मनोज कुमार (28), सांईं की कौशल्या देवी (65) व सीतामढ़ी का कपड़े की फेरी करनेवाला रामबहादुर प्रसाद (34)जख्मी हो गये .इनमें रामबहादुर प्रसाद ,कौशल्या देवी व पिंकी के गंभीर रूप से जख्मी होने की वजह से पटना भेज दिया गया है.वहीं, टेंपो का चालक फरार हो गया . घटना के तीन घंटे बाद दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को पुलिस बरामद किया वहीं, कुछ ही देर बाद पटना से लोहे का छड़ व ऐंगल लदे ट्रैक्टर में पभेड़ी मोड़ के पास सामने से आ रहे ट्रक ने जबर्दस्त टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर का चालक पुनपुन का पारथु निवासी रिंकु कुमार (40) जख्मी हो गया. सभी का इलाज स्थानीय निजी क्लिनिक में कराया गया . इधर, पभेड़ी मे दुर्घटना के बाद करीब आधा घंटा तक जाम की स्थिति रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement