मुजफ्फरपुर : मेंटेनेंस व प्रोजेक्ट वर्क के कारण एस्सेल बुधवार को चार 33 केवीए फीडर एवं दो 11 केवीए फीडर को बंद रखने का फैसला लिया है. इसमें 33 केवीए भिखनपुरा, खबड़ा व भगवानपुर फीडर शामिल हैं. ये तीनों फीडर सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक दो घंटे के लिए बंद रहेगा. इसके अलावा 11 केवीए जीरोमाइल फीडर व रेवा फीडर क्रमश: सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक तीन घंटे के लिए व सुबह दस से शाम के छह बजे तक आठ घंटे के लिए बंद रहेगा.
Advertisement
चार 33 केवीए व दो 11 केवीए फीडर रहेंगे बंद
मुजफ्फरपुर : मेंटेनेंस व प्रोजेक्ट वर्क के कारण एस्सेल बुधवार को चार 33 केवीए फीडर एवं दो 11 केवीए फीडर को बंद रखने का फैसला लिया है. इसमें 33 केवीए भिखनपुरा, खबड़ा व भगवानपुर फीडर शामिल हैं. ये तीनों फीडर सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक दो घंटे के लिए बंद रहेगा. इसके अलावा […]
कुढ़नी में कैंप: एस्सेल की तरफ से मंगलवार को कुढ़नी प्रखंड के तुर्की में विद्युत कैंप लगाया गया. इस शिविर में 37 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल में सुधार के लिए आवेदन दिये. करीब दो सौ शिकायतें बिजली मीटर की आयीं.
समय पर रीडिंग नहीं होने एवं अन्य तरह की शिकायतों को लेकर आवेदन मिले. इस दौरान कुछ उपभोक्ताओं ने अपना बकाया बिजली बिल की राशि भी जमा की. इसकी जानकारी पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement