आरा : नगर थाने के भलुहीपुर में सोमवार की देर रात के विवाद ने तूल पकड़ा और देखते ही देखते हिंसक झड़प का रूप ले लिया. इस दौरान खूब लाठी-डंडा के अलावा ईंट पत्थर चला. रात्रि पहर अंधेरे में हुई मारपीट में 18 वर्षीय युवक समेत एक ही परिवार के पिता व उसके पांच पुत्र के अलावा दर्जन भर लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. सोमवार की देर रात मारपीट में श्याम बिहारी सिंह के 21 वर्षीय पुत्र विनय कुमार सिंह, स्वर्गीय रामसुंदर यादव के 60 वर्षीय पुत्र शंकर यादव, शंकर यादव के पुत्र विंध्याचल यादव, दूसरे पुत्र 25 वर्षीय गणेश यादव, तीसरे पुत्र राजेश यादव, चौथे पुत्र दिनेश यादव व उमेश यादव बुरी तरह से जख्मी हो गये. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.