13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफसर ने किया डंपर चालक से दुर्व्यवहार, 3 घंटे काम ठप

मजदूरों ने कार्रवाई की मांग पर जीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन आश्वासन के बाद काम पर लौटे खदान के मजदूर किरीबुरु : मेघाहातुबुरु खदान के अधिकारी आर पी सेलबम पर डंपर ऑपरेटर देवराज राम से अभ्रद व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को मजदूरों ने तीन घंटे काम बंद रखा. मजदूरों के अनुसार 29 […]

मजदूरों ने कार्रवाई की मांग पर जीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

आश्वासन के बाद काम पर लौटे खदान के मजदूर
किरीबुरु : मेघाहातुबुरु खदान के अधिकारी आर पी सेलबम पर डंपर ऑपरेटर देवराज राम से अभ्रद व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को मजदूरों ने तीन घंटे काम बंद रखा. मजदूरों के अनुसार 29 अगस्त की सुबह करीब साढ़े नौ बजे सेल के डंपर (पचास टन) व मेंटेनेंस वाहन खदान के पेट्रोल पंप के समीप टकरा गये. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. डंफर देवराज राम और मेंटेनेंस वाहन एन पी शर्मा चला रहे थे.
घटनास्थल पर श्री सेलबम ने देवराज के साथ गाली गलौज की. इससे आक्रोशित मजदूरों ने मंगलवार की सुबह से कार्य ठप कर महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. बाद में खदान महाप्रबंधक एस डी पहाड़ी, डी एस डी सरस्वती (उप महाप्रबंधक, प्रशासनिक व कार्मिक विभाग) व कमलेश राय (महाप्रबंधक माइनिंग) से अलग-अलग बात कर मजदूरों ने कार्रवाई की मांग की. इसपर अधिकारियों ने मजदूर प्रतिनिधियों को बताया की दक्षिण भारतीय होने की वजह से श्री सेलबम को भाषा में दिक्कत है.
प्रबंधन से आश्वासन मिलने पर सेलकर्मी काम पर लौटे. दूसरी तरफ मजदूरों ने अन्य मांगें भी प्रबंधन के पास रखी.
इसमें सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सामान उनके गांव तक पहुंचाने के लिए मिलने वाली सुविधाओं में कटौती नहीं करने सहित आदि मांगें शामिल थी. इस दौरान आरबी पासवान, भरत मंडल, अफताब आलम, राज नारायण शर्मा, गुंजन सिंह, घनश्याम ठाकुर, आर बी राय आदि आंदोलन में शामिल थे.
डंपर के सामने प्रदर्शन करते मजदूर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें