दिघवारा : नगर पंचायत के वार्ड 3 के सैदपुर के बाढ़पीड़ित परिवार बाढ़ राहत सामग्री नहीं मिलने के खिलाफ मंगलवार को सड़क पर उतर आये और छपरा-पटना सड़क मार्ग को सैदपुर के समीप लगभग दो घंटों तक जाम रखते हुए वाहनों के परिचालन को अवरुद्ध रखा. जाम पर अड़े बाढ पीड़ितों का आरोप था कि वार्ड 3 में सबसे ज्यादा दलित परिवार रहते हैं मगर प्रशासन द्वारा सिर्फ बाढ़पीड़ितों को चूड़ा-गुड़ दिया गया है.
राहत सामग्री नहीं मिलने पर विरोध
दिघवारा : नगर पंचायत के वार्ड 3 के सैदपुर के बाढ़पीड़ित परिवार बाढ़ राहत सामग्री नहीं मिलने के खिलाफ मंगलवार को सड़क पर उतर आये और छपरा-पटना सड़क मार्ग को सैदपुर के समीप लगभग दो घंटों तक जाम रखते हुए वाहनों के परिचालन को अवरुद्ध रखा. जाम पर अड़े बाढ पीड़ितों का आरोप था कि […]
किसी दिन न तो पका भोजन मिला और न ही पॉलीथिन मिल सका है जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गयी है.उधर जाम की सूचना मिलने पर एएसआई देव कुमार राय, पूर्व मुखिया राकेश सिंह व अशोक सिंह जाम स्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को जल्द राहत सामग्री दिलाने का भरोसा दिया तब जाकर जाम हट सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement