7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांगों के बीच साइकिल व यंत्र वितरित

साइकिल व यंत्र मिलने से दिव्यांगों में होगा नयी ऊर्जा का संचार : डीएम गलगलिया : भगवान जब किसी व्यक्ति को जन्म देता है तो उसके सामने अनेक चुनौतियां भी देता है़ जरूरत है इससे संघर्ष करने की एवं विषम परिस्थिति में भी अपने आप को साबित करने की़ ये बातें जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित […]

साइकिल व यंत्र मिलने से दिव्यांगों में होगा नयी ऊर्जा का संचार : डीएम

गलगलिया : भगवान जब किसी व्यक्ति को जन्म देता है तो उसके सामने अनेक चुनौतियां भी देता है़ जरूरत है इससे संघर्ष करने की एवं विषम परिस्थिति में भी अपने आप को साबित करने की़ ये बातें जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने कही़ मौका था एसएसबी 19वीं वाहिनी द्वारा आयोजित दिव्यांग लोगों में साइकिल एवं यंत्र वितरण का़ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि
जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने एसएसबी के द्वारा किये गये इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे दिव्यांगों में नई ऊर्जा आयेगी एवं उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा़ वहीं 19वीं वाहिनी के कमांडेंट एंटनी थानमी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सीमावासियों के लिए एसएसबी के द्वारा सहयोग करने हेतु ऐसे कार्यक्रम किये जाते है़ जिससे सीमा के लोगों को लाभ पहुंच सके़ दिव्यांग लोगों में साइकिल एवं यंत्र देने से विकलांगों को प्रोत्साहन मिलेगा़
एसएसबी के द्वारा साइकिल वितरण के साथ साथ सीमा के लोगों के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया गया था़ जिसमें की लोग बढ़ चढ़ कर अपने स्वास्थ्य की जांच करवा रहे थे़ कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा उपस्थित थे़ कार्यक्रम में एसएओ जेपी राय, भातगांव पंचात के मुखिया मीरा देवी, बीडीओ गनौर पासवान, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, इंस्पेक्टर ललन पांडे, वार्ड सदस्य राम निवास राय, वार्ड प्रतिनिधि मो जाबिर आलम, ठाकुरगंज सीओ मो इस्माइल उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें