अस्पताल में आधा दर्जन डायरिया से आक्रांत बच्चे हैं भरती, चल रहा है इलाज
Advertisement
डायरिया से एक की मौत, कई पीड़ित
अस्पताल में आधा दर्जन डायरिया से आक्रांत बच्चे हैं भरती, चल रहा है इलाज अररिया : डायरिया से पीड़ित एक सात वर्षीय बालक की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार की देर रात हो गया. जानकारी के अनुसार बसंतपुर पंचायत के ककुड़वा निसावी मो बुद्धू ने सात वर्षीय पुत्र मो अली को इलाज […]
अररिया : डायरिया से पीड़ित एक सात वर्षीय बालक की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार की देर रात हो गया. जानकारी के अनुसार बसंतपुर पंचायत के ककुड़वा निसावी मो बुद्धू ने सात वर्षीय पुत्र मो अली को इलाज के लिए रविवार को सदर अस्पताल में भरती कराया था. इलाज के क्रम में ही सोमवार को बच्चे की हालत बिगड़ती चली गयी. सोमवार की देर रात बच्चे की मौत हो गयी. वहीं पीड़ित परिजनों ने बच्चे की इलाज में चिकित्सकों द्वारा कोताही बरते जाने का आरोप लगाया गया है, जबकि परिजनों ने बताया कि गांव में और भी बच्चे डायरिया से पीड़ित हैं. जबकि इलाज के लिए अब भी अस्पताल में आधा दर्जन बच्चों जो कि डायरिया से पीड़ित हैं के भरती होने के मामला सामने आ रहा है.
कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक
इधर, अस्पताल उपाधीक्षक जयशंकर प्रसाद ने बताया कि अभी उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं मिली है. बच्चे को अस्पताल लाने में परिजनों ने विलंब किया होगा. इसलिए मौत हुई होगी. अस्पताल में संसाधन उपलब्ध है. डायरिया से पीड़ित बच्चे अस्पताल में भरती हैं तो उनके इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement