प्रशिक्षण. 16 प्रतिनिधियों को उनके अधिकार व कार्यक्षेत्र की विस्तृत जानकारी दी गयी
Advertisement
प्रतिनिधियों को पढ़ाया कर्तव्य का पाठ
प्रशिक्षण. 16 प्रतिनिधियों को उनके अधिकार व कार्यक्षेत्र की विस्तृत जानकारी दी गयी वर्तमान में बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 में ग्राम कचहरी व्यवस्था को व्यापक एवं विशेष स्वरूप प्रदान करने की तैयारी शुरू हो गई है. दिघलबैंक : प्रखंड के हाई स्कूल तुलसिया प्रांगण में चल रहे पिछले दस दिवसीय नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का […]
वर्तमान में बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 में ग्राम कचहरी व्यवस्था को व्यापक एवं विशेष स्वरूप प्रदान करने की तैयारी शुरू हो गई है.
दिघलबैंक : प्रखंड के हाई स्कूल तुलसिया प्रांगण में चल रहे पिछले दस दिवसीय नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को हो गया़ इस प्रशिक्षण में प्रखंड के 16 पंचायतों के सभी जनप्रतिनिधियों को अपने अधिकार, कर्तव्य की जानकारी दी गयी. समापन समारोह के अवसर पर बीडीओ नर्मदेश्वर झा ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में सभी जनप्रतिनिधि अपने कार्य, कर्तव्य एवं अधिकार से अवगत हुए. जनता आप लोगों को अपने रहनुमा के तौर पर चुना है.
अपने पंचायत एवं गांव में विकास का कार्य हो इसमें आप लोग अपनी सहभागिता दे़ हम सब मिल कर आने वाले पांच वर्षों में विकास कार्यों में और तेजी लायेंगे़ यही मेरी आप लोगों से अपेक्षा है़ श्री झा ने कहा कि पंचायत हमारी भारतीय सभ्यता और संस्कृति की पहचान है. यह हमारी गहन सूझ-बूझ के आधार पर व्यवस्था निर्माण करने की क्षमता का परिचायक है. यह हमारे समाज में स्वाभाविक रूप से समाहित स्वावलंबन, आत्मनिर्भरता एवं संपूर्ण स्वतंत्रता के प्रति निष्ठा व लगाव का द्योतक है. श्री झा ने कहा कि वर्तमान में बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 में ग्राम कचहरी व्यवस्था को व्यापक एवं विशेष स्वरूप प्रदान करने की चेष्टा की गई है. उन्होंने बताया कि ग्राम कचहरी के संचालन में एक सचिव और एक न्यायमित्र की नियुक्ति की गयी है. अब अपने पंचायत में कई विवादों का निष्पादन कम खर्च में सगुगता पूर्वक हो जायेगा.जनप्रतिनिधियों ने भी भरोसा जताया़ प्रखंड नाजिर शमीम परवेज ने बताया कि प्रशिक्षण में आये सभी प्रतिनिधियों को डेली भत्ता भी दिया गया़ साथ ही प्रशिक्षण स्थल पर भोजन, नास्ता एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गयी थी़ सभी जनप्रतिनिधियों को पंचायती राज से संबंधित किताब भी दी गयी. प्रशिक्षण में न्यायमित्र भी उपस्थित थे. इस समापन समारोह में सीओ राकेश कुमार, केआरपी तृप्ति चटर्जी सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
समापन समारोह को संबोधित करते बीडीओ नर्मदेश्वर झा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement