निर्देश . ग्रामीणों ने कहा मंगलवार को नहीं दिया गया भोजन
Advertisement
बाढ़ राहत शिविर हुए बंद
निर्देश . ग्रामीणों ने कहा मंगलवार को नहीं दिया गया भोजन एसडीओ पवन कुमार मंडल ने कहा जिन जगहों पर स्थिति सामान्य हो गयी है, उन जगहों पर बाढ़ राहत बंद कर दिया गया है. रूपौली : बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोगों की मुश्किलें पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है, लेकिन सरकारी स्तर पर आरंभ […]
एसडीओ पवन कुमार मंडल ने कहा जिन जगहों पर स्थिति सामान्य हो गयी है, उन जगहों पर बाढ़ राहत बंद कर दिया गया है.
रूपौली : बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोगों की मुश्किलें पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है, लेकिन सरकारी स्तर पर आरंभ किये गये 13 राहत केंद्र में से अधिकांश राहत केंद्र मंगलवार को बंद कर दिये गये. प्रखंड के सहुरा दियरा के लोग जो पुरानी नंदगोला राहत शिविर में शरण लिए हुए थे, उन्हें मंगलवार को दिन में भोजन उपलब्ध नहीं कराया गया. शिविर में मौजूद लोगों ने बताया कि सोमवार को केवल एक बार खिचड़ी-चोखा खिलाया गया. सहुरा दियरा के अरविंद ऋषिदेव, पालो देवी आदि ने बताया कि मंगलवार को पुन: शाम में भोजन बनाने की प्रक्रिया आरंभ की गयी. मंगलवार के दिन में भोजन नहीं मिलने से अधिकांश विस्थापित अपने घर लौट गये, जबकि वैसे लोग जिनका घर बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गया है, आज भी शिविर में रह रहे हैं.
कुछ ऐसी ही स्थिति अन्य राहत शिविरों की रही. सरकारी स्तर पर दावा किया गया है कि मंगलवार को तीन राहत शिविर कार्यरत हैं. वहीं डुमरी आश्रम टोला में सोमवार को भोजन दिया गया और मंगलवार को यह भी बंद हो गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि बघवा बासा में एक दिन भी राहत शिविर नहीं चल सका.
वहीं दूसरी ओर जलस्तर धीरे-धीरे घटना आरंभ हो गया है. लेकिन लोगों की मुश्किलें अब भी बरकरार है. क्योंकि मुख्य रूप से प्रभावित इलाके में अब भी घरों की स्थिति ऐसी नहीं है कि लोग वहां रह सके. लिहाजा उंचे स्थानों पर लोग शरण लिए हुए हैं और बमुश्किल समय गुजार रहे हैं. अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल ने बताया कि मंगलवार को तीन राहत शिविर कार्यरत थे. जिन स्थानों पर स्थिति सामान्य हो गयी है, वहां राहत शिविर बंद कर दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement