24 घंटे के अंदर पुलिस को मिली कामयाबी
Advertisement
गंगजला से फरार कैदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
24 घंटे के अंदर पुलिस को मिली कामयाबी गंगजला ढाला के समीप पेशाब का बहाना बना कर हुआ था फरार सहरसा : पुलिस हिरासत से हथकड़ी के साथ फरार कैदी को सौरबाजार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महिषी थाना क्षेत्र के चंद्रायण से गिरफ्तार कर लिया. सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने बताया कि […]
गंगजला ढाला के समीप पेशाब का बहाना बना कर हुआ था फरार
सहरसा : पुलिस हिरासत से हथकड़ी के साथ फरार कैदी को सौरबाजार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महिषी थाना क्षेत्र के चंद्रायण से गिरफ्तार कर लिया. सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने बताया कि कैदी के भागने के बाद से पूरे जिले के थानाध्यक्ष को मामले की जानकारी देकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया था. लगातार छापेमारी की जा रही थी. मंगलवार को सौरबाजार थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रूपौली निवासी नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.
मालूम हो कि सोमवार को सौरबाजार थाना से कोर्ट लाये गये चोरी का अभियुक्त रूपौली निवासी नीतीश कुमार वापसी के दौरान गंगजला ढ़ाला से पेशाब करने के बहाने फरार हो गया था. कोर्ट में न्यायाधीश ने डायरी की मांग कर दी थी. जिसके बाद चोर को लेकर चौकीदार वापस लौट रहा था कि गंगजला ढाला के समीप पेशाब करने का बहाना बना कर भाग गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement