11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

42 बोरा चावल लदा पिकअप वैन जब्त

कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था चावल रंका : रंका-रमकंडा मार्ग पर घोच नदी के समीप गौरगाड़ा के ग्रामीणों ने सोमवार की रात कालाबाजारी का 42 बोरा चावल लदा पिकअप वैन को पकड़ कर थाना प्रभारी को सौंप दिया़ इस दौरान ग्रामीणों की पिटाई से चालक सह वैन मालिक शशिभूषण सिंह घायल हो […]

कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था चावल
रंका : रंका-रमकंडा मार्ग पर घोच नदी के समीप गौरगाड़ा के ग्रामीणों ने सोमवार की रात कालाबाजारी का 42 बोरा चावल लदा पिकअप वैन को पकड़ कर थाना प्रभारी को सौंप दिया़ इस दौरान ग्रामीणों की पिटाई से चालक सह वैन मालिक शशिभूषण सिंह घायल हो गया़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे गढ़वा रेफर कर दिया गया है़ थाना प्रभारी ने बताया कि तमगेकला के डीलर अनिरुद्ध सिंह का पुत्र शशिभूषण सिंह है और उसी का वह वैन है़ उस पर प्राथमिक दर्ज किया गया है़
वहीं बीडीओ सह सीओ नरेश रजक ने कहा कि चावल एफसीआइ का है़ उन्होंने बताया कि डीलर अनिरुद्ध सिंह के दुकान का अगस्त व जुलाई माह के स्टॉक पंजी का जांच की गयी. इसमें डीलर ने अगस्त माह में 78.50 क्विंटल चावल का उठाव किया है़ इसमें ऑफलाइन मशीन से 64.20 क्विंटल चावल का वितरण किया गया है़ शेष 14.30 क्विंटल चावल उनके स्टॉक में है.
जुलाई माह का 71.95 क्विंटल का वितरण हो गया है़ जब्त किया गया चावल किसका है और कहां से उठाव हुआ है, यह जांच का विषय है़ जिप अध्यक्ष विकास कुमार, जिप सदस्य मुरारी यादव एवं उमा देवी ने भी रंका थाना पहुंचकर मामले की जानकारी ली़
तमगेकला के 200 से अधिक ग्रामीणों ने थाना पहुंच कर बीडीओ से डीलर अनिरुद्ध सिंह पर चावल कम देने और कार्ड में नाम जोड़ने के नाम पर 200-200 रुपये लेने का आरोप लगाया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें