24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीनी के उत्पादन में कमी, बढ सकती है कीमत

मुंबई: दुनिया में चीनी के दूसरे सबसे बडे उत्पादक देश भारत में चीनी का उत्पादन विगत दो वर्षो में सूखे के कारण 37 लाख टन घटने की संभावना है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.इसमें कहा गया है कि चालू वित्तवर्ष में देश चीनी का शुद्ध आयातक देश बन जायेगा.राबो बैंक की एक […]

मुंबई: दुनिया में चीनी के दूसरे सबसे बडे उत्पादक देश भारत में चीनी का उत्पादन विगत दो वर्षो में सूखे के कारण 37 लाख टन घटने की संभावना है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.इसमें कहा गया है कि चालू वित्तवर्ष में देश चीनी का शुद्ध आयातक देश बन जायेगा.राबो बैंक की एक रिपोर्ट में कहा गया है, चीनी के दुनिया में दूसरे सबसे बडे उत्पादक देश भारत में वर्ष 2014-15 और वर्ष 2015-16 में लगातार दो वर्षो के सूखे के कारण चीनी उत्पादन में 37 लाख टन की कमी आयेगी और वर्ष 2016-17 में यह शुद्ध आयातक देश बन जायेगा.

इसमें कहा गया है कि वर्ष 2015 में अल नीनो के कारण सूखा पडने से उत्पादन पांच वर्ष के निम्न स्तर पर जाने के कारण चीनी सत्र 2016..17 में एशिया में चीनी उत्पादन पर्याप्त तौर पर कम रहने की उम्मीद है.इसमें कहा गया है कि वर्ष 2015-16 में पांच वर्षो में पहली बार एशिया में उत्पादन में कमी आयेगी क्योंकि पिछले वर्ष के मुकाबले चीन के चीनी उत्पादन में करीब 23 लाख टन की कमी आई है तथा भारत के चीनी उत्पादन में करीब 40 लाख टन की कमी आयेगी. जिसके कारण एशिया में कुल 20 लाख टन की कमी आयेगी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें