14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेल स्‍टेन ने वसीम अकरम को पछाड़ा, अब खतरे में भज्‍जी का रिकॉर्ड

सेंचुरियन : न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्‍ट मैच की श्रृंखला के दूसरे और आखिरी टेस्‍ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन ने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया. स्‍टेन ने दूसरे टेस्‍ट मैच की दूसरी पारी में न्‍यूजीलैंड के पांच खिलाडियों को पवेलियन का रास्‍ता दिखाकर अपनी टीम को 204 रनों की […]

सेंचुरियन : न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्‍ट मैच की श्रृंखला के दूसरे और आखिरी टेस्‍ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन ने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया. स्‍टेन ने दूसरे टेस्‍ट मैच की दूसरी पारी में न्‍यूजीलैंड के पांच खिलाडियों को पवेलियन का रास्‍ता दिखाकर अपनी टीम को 204 रनों की बड़ी जीत दिलायी. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीकी टीम ने श्रृंखला भी 1-0 से जीत ली. इस मैच में डेल स्‍टेन ने पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज और दुनिया के महान गेंदबाज वसीम अकरम का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

डेल स्‍टेन ने अकरम के टेस्‍ट में 414 विकोट को पीछे छोड़ दिया है और कुल 416 विकेट ले लिये हैं. अकरम ने 104 मैचों में 414 विकेट लिये थे, लेकिन स्‍टेन ने मात्र 84 मैच खेलकर एक कारनामा कर दिखाया है. डेल स्‍टेन अगर दो विकेट और ले लेते हैं तो भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ देंगे. भज्‍जी के नाम टेस्‍ट में 417 विकेट हैं. टेस्‍ट मैच में सबसे अधिक विकेट का रिकॉर्ड श्रीलंका के महान स्पिनर मुथाया मुरलीधरन का है. मुरलीधरन ने टेस्‍ट में कुल 800 विकेट लिये हैं और वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया है.
डेल स्‍टेन ने इसके अलावा एक और कारनामा कर दिखाय है. उन्‍होंने दुसरे टेस्‍ट मैच की दूसरी पारी में कुल पांच विकेट लिये और एक पारी में सबसे अधिक बार पांच विकेट लेने वाले दुनिया के सातवें गेंदबाज बन गये हैं. डेल स्‍ेटन ने आज 26वां बार पांच विकेट लिये हैं. इस सूची में मुरलीधरन 67 बार के साथ टॉप पर मौजूद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें