17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरानी रंजिश में मारपीट, पांच घायल

सोनो के चुरहेत गांव स्थित बिजुआही टोला की है घटना दोनों पक्ष से सोलह लोग नामजद सोनो : थाना क्षेत्र के चुरहेत गांव स्थित बिजुआही टोला में सोमवार की सुबह दो पक्षो में पुरानी रंजिश को लेकर जम कर मारपीट हुई. लाठी व तलवार से हुए इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षो से पांच लोग […]

सोनो के चुरहेत गांव स्थित बिजुआही टोला की है घटना

दोनों पक्ष से सोलह लोग नामजद
सोनो : थाना क्षेत्र के चुरहेत गांव स्थित बिजुआही टोला में सोमवार की सुबह दो पक्षो में पुरानी रंजिश को लेकर जम कर मारपीट हुई. लाठी व तलवार से हुए इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षो से पांच लोग घायल हो गये. घटना को लेकर दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन के आलोक में दर्ज प्राथमिकी में दोनों पक्ष से कुल सोलह लोग नामजद है.
घटना के बाद सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में किया गया जहां एक पक्ष के घायल 70 वर्षीय नारायण यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज हेतु जमुई रेफर कर दिया गया जबकि एक पक्ष के घायल अशोक यादव पिता नारायण यादव व शंकर यादव पिता स्व. घोटन यादव व दूसरे पक्ष से घायल राधे यादव पिता भुआ यादव व राधे की पत्नी सुलेखा देवी सोनो अस्पताल में ही इलाजरत रहे.
एक पक्ष के नारायण यादव के पुत्र अशोक यादव ने थाना में आवेदन देकर अपने गोतिया के राधे यादव, रामचंद्र यादव, खगन यादव, तिलो यादव, भीम यादव व नकुल यादव पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. अपने आवेदन में बताया है कि सुबह 6 बजे जब दरवाजा पर मेरे पिता नारायण यादव बैठे थे तभी उपरोक्त सभी लोग लाठी व तलवार से लैस होकर उन्हें मारने लगा बचाव में हल्ला करने पर जब हमारे अलावे मेरी मां व चाचा शंकर यादव पहुंचे तो उनलोगों ने हम सभी को भी पीटने लगा. दूसरी ओर दूसरे पक्ष के भुआ यादव के पुत्र राधे यादव ने अपने शिकायती आवेदन में महेश यादव, अशोक यादव, नारायण यादव, शंकर यादव, मंगर यादव, गणेश यादव, भोला यादव, वासुदेव यादव,
बैजनाथ यादव व जमुना यादव पर मारपीट का आरोप लगाया है. अपने आवेदन में उसने बताया कि विपक्षी महेश यादव पे नारायण यादव लोगो के साथ उसका रंजिश चल रहा है वे मामला न्यायालय में है. महेश यादव लोग हम लोगों पर मुकदमा वापस लेने का दवाब बनाते हुए धमकी दिया. सोमवार की सुबह जब घर से बाहर निकल कर जा रहा था तभी उपरोक्त सभी लोगों ने मुझे रोककर लाठी वगैरह से मारपीट करने लगा. जब पत्नी बचाने आयी तो उसके साथ भी इन लोगों ने मारपीट किया.उसी टोला के कुछ लोग जब दौड़कर आये व बीच बचाव किया तब हमलोगों की जान बची.
एसआई सच्चिदानंद दुबे ने मारपीट की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्ष से मिले आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष में लगभग दो दशकों से रंजिश चला आ रहा है. एसआइ ने बताया कि उक्त गांव में पहुंचकर जांच करने पर पता चला कि रविवार की संध्या में एक पक्ष का भैस का बच्चा दूसरे पक्ष के मकई खेत में घुस गया था जिसको लेकर शाम में ही गाली गलौज हुई थी. सोमवार को भी उसी मुद्द्दे को लेकर दोनों पक्ष आपस में भीड़ गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें