पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 18 सितंबर को यूपी के गोरखपुर के देवरिया में जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेेंगे. देवरिया के पत्थर देवा इलाके में मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर उनकी सभा आयोजित की गयी है.
इस सभा में नीतीश कुमार संघ मुक्त भारत आैर शराब मुक्त समाज का आह्वान करेंगे. इसके पहले 16 सितंबर को मुख्यमंत्री ग्वालियर विवि के आइटीएम संस्थान में प्रबंधन और इंजीनियरिंग के छात्रों को संबोधित करेंगे. इसमें बिहार के गुड गवर्नेंस और शराबबंदी जैसे सामाजिक आंदोलन की चर्चा होगी.