13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहत कैंप में महादलित महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास

बख्तियारपुर : बाढ़ में घर से बाहर राहत कैंप में शरण लिए एक महादलित महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. घटना प्रखंड के घोसवरी मध्य विद्यालय राहत कैंप की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात को राघोपुर वैशाली के बीरपुर गांव की रहनेवाली एक महादलित महिला राहत […]

बख्तियारपुर : बाढ़ में घर से बाहर राहत कैंप में शरण लिए एक महादलित महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. घटना प्रखंड के घोसवरी मध्य विद्यालय राहत कैंप की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात को राघोपुर वैशाली के बीरपुर गांव की रहनेवाली एक महादलित महिला राहत कैंप में सो रही थी. इसी दौरान कैंप में कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत चिरैया गांव निवासी रवींद्र राय का पुत्र नीतीश यादव उर्फ नेतवा खाना खाने के लिए बुलाने के बहाने महिला के कमरे में घुस गया.
महिला को अकेले कमरे में सोते देख गलत नियत से छेड़छाड़ करने के साथ ही दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. युवक के इस हरकत से महिला की नींद खुल गयी तथा वह घबरा कर शोर मचाने लगी. महिला के आवाज को सुन कमरे में सो रहा उसका विकलांग देवर भी जाग गया. महिला व उसके देवर के विरोध करने पर युवक दोनों के साथ मारपीट पर उतारू हो गया. तभी लोगों को जुटते देख महिला के देवर के हाथ से मोबाइल झपट कर फरार हो गया. महिला के देवर के बयान पर पुलिस ने नीतीश यादव उर्फ नेतवा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. घटना से भयभीत महिला अपने सास-ससुर, पति, देवर व बच्चों के साथ पीड़ित कैंप से पलायन कर चंपापुर के अपने एक रिश्तेदार के घर चली गयी है. पीड़ित परिवार ने प्रशसान से चंपापुर में ही राहत उपलब्ध कराने की मांग की हैं.
किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास
मसौढ़ी. थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की दोपहर एक 14 वर्षीया किशोरी के साथ पड़ोस के ही एक युवक ने दुष्कर्म का असफल प्रयास किया, जब किशोरी उसके घर गाय को कुछ खाने के लिए देने गयी थी. इस संबंध में किशोरी ने पड़ोसी सिकंदर यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में किशोरी ने बताया कि रविवार की दोपहर घर का कुछ खाना पड़ोसी सिकंदर यादव की गाय को देने गयी थी. वहां मौजूद सिकंदर ने कहा है कि गाय कमरे में हैं, वहीं जाकर रख दो. गाय को खाना देकर जैसे ही वापस लौटना चाही, तभी सिकंदर जबरदस्ती एक कमरे में लेकर चला गया और जबरदस्ती करने लगा. मेरे द्वारा शोर मचाने पर मेरी चाची व अन्य ग्रामीणों को वहां जुटते देख सिकंदर भाग भाग गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें