नवगछिया : प्रशासन और महागंठबंधन के जनप्रतिनिधि के लापरवाही से नवगछिया का गंगा प्रसाद जमींदारी बांध ध्वस्त हुआ और बाढ़ में फंसे नवगछिया के नयाटोला के लोगों को निकालने के नाम पर एसडीआएफ की टीम प्रत्येक आदमी 100 रुपये वसूल रही है.सरकारी सहायता नदारद है. यह आरोप भाजपा नेता का बेबुनियाद और तथ्यहीन है. भाजपा के लोगों को इस संकट की घड़ी में भी राजनीति ही दिखाई पड़ती है. प्राकृतिक विपदा के समय किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिये. सबको मिल कर संकट का सामना करते हुए और पीड़ितों कि मदद करनी चाहिए.
प्राकृतिक विपदा को रोकना किसी के बस की बात नहीं है. गंगा नदी के बाढ़ से क्षेत्र को भारी नुकसान हुआ है. क्षेत्र के लोग काफी संकट में हैं. राज्य सरकार, मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव , राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल सहित महागंठबंधन के साथी को बाढ़ पीड़ित परिवारों की अत्याधिक चिंता है. राजद और सरकार के कर्मचारी इस संकट में पीड़ितों के साथ हैं.