मौक्े पर उपस्थित पदाधिकारी व अन्य.
कहलगांव : भारत सरकार की सार्वजनिक खरीद नीति व राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के साथ पंजीकरण करने तथा ऑनलाइन उद्योग आधार के लाभों के प्रति विक्रेताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सी एंड एम विभाग द्वारा एमएसएमई पटना के सहयोग से एनटीपीसी प्रशासनिक भवन के प्रेक्षागृह में एक दिवसीय वेंडर डेवलपमेंट मीट का आयोजन किया गया, ताकि एनटीपीसी कहलगांव को अपनी सेवा दे रहे स्थानीय एजेंसियों को लाभ मिल सके.
सम्मेलन का शुभारंभ समूह महाप्रबंधक राकेश सैमुअल, अपर महाप्रबंधक द्वय पीके सावत तथा पी प्रधान, एमएसएमई, पटना के निदेशक आरपी व्यास, सहायक निदेशक नवीन कुमार व एनएसइसी के प्रबंधक अजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
समूह महाप्रबंधक श्री सैमुअल ने सरकार की सार्वजनिक खरीद नीतियों का लाभ लेने के लिए एजेंसियों को एमएसएमइ अथवा एनएसआइसी में शीघ्र पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित किया. एमएसएमइ पटना के निदेशक श्री आरपी व्यास, तथा एजीएम पीके सावत ने ऑनलाइन उद्याेग आधार तथा राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम में पंजीकरण के लाभ पर विस्तृत चर्चा की. सम्मेलन में 70 से ज्यादा एजेंसियों ने भाग लिया. धन्यवाद ज्ञापन सीनियर मैनेजर प्रीति पल्लवी ने किया.