Advertisement
पद का दुरुपयोग कर रहे हैं मंत्री : केएन त्रिपाठी
मेदिनीनगर : राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा है कि सरकारी संपत्ति और सरकारी शक्ति का दुरुपयोग ही भ्रष्टाचार है. विश्रामपुर में नर्सिंग स्कूल खोलने के लिए स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के ट्रस्ट ने जो कुछ हथकंडे अपनाये, इसके बारे में उन्हें कुछ नहीं कहना. क्योंकि पलामू की जनता इस सच से वाकिफ […]
मेदिनीनगर : राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा है कि सरकारी संपत्ति और सरकारी शक्ति का दुरुपयोग ही भ्रष्टाचार है. विश्रामपुर में नर्सिंग स्कूल खोलने के लिए स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के ट्रस्ट ने जो कुछ हथकंडे अपनाये, इसके बारे में उन्हें कुछ नहीं कहना. क्योंकि पलामू की जनता इस सच से वाकिफ है, लेकिन उनका सवाल उनलोगों से है जिन्होंने भ्रष्टाचार उन्मूलन के नाम पर जनता को गुमराह कर वोट लिया था. आज वे लोग कहां हैं, कुछ दिन पहले भाजपा के लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली थी, क्या इसी तरह के अनैतिक कार्यों पर परदा डालने के लिए तिरंगा यात्रा निकली थी.
पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी ने सोमवार को विश्रामपुर के सोहारी चंद्रवंशी नर्सिंग स्कूल गये. इसमें अस्पताल है, या नहीं, इसके बारे में भी जानकारी ली और देखा. इसके बारे में पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि वहां जाने के बाद यह देखने को मिला कि वहां पूर्व में कोई अस्पताल नहीं था. जब यह मामला प्रकाश में आया कि मंत्री के ट्रस्ट ने झूठी रिपोर्ट दी है, उसके बाद परिसर में ही स्थापित पॉलिटेक्निक कॉलेज को अस्पताल का रूप दिया गया है और उसमें बेड लगाये गये हैं.
देवघर से डाक्टर को बुलाया गया है और आनन-फानन में और सारी व्यवस्था करने का प्रयास किया गया है. सरकार में बैठे लोग जब इस तरह अनियमितता और अनैतिक कार्य करेंगे, तो स्थिति क्या होगी. इसे समझा जा सकता है. उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त जो लोग गांव-गांव में सभा कर भ्रष्टाचार उन्मूलन की बात करते थे, उन्हें यह बताना चाहिए कि खुद के लाभ के लिए सरकारी संपत्ति और सरकारी शक्ति का दुरुपयोग क्यों हो रहा है? उसके बाद भी चुप्पी है.
पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि इस मामले को देखने के बाद यह स्पष्ट हो रहा है कि ऐसे मामलों से जनता का ध्यान हटे, इसके लिए तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि पलामू के लोग इस बात का जवाब चाहते हैं कि आखिर अनैतिक और अनियमितता बरतने के मामले सामने आने के बाद भी भ्रष्टाचार उन्मूलन का दावा करने वाले शीर्ष नेता चुप्प क्यों हैं. उन्हें जवाब देना चाहिए. मौके पर उनके साथ कांग्रेस नेता यूएस चौबे, राहुल दुबे सहित कई लोग थे. श्री त्रिपाठी ने कहा कि पलामू में सता के संरक्षण में जो भ्रष्टाचार हो रहा है, उस मामले में वह चुप नहीं बैठेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement