9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनातू में मलेरिया से छह मरे, दर्जनों आक्रांत

मनातू : मनातू प्रखंड के वंशीखुर्द में मलेरिया का प्रकोप है. इस पंचायत में मलेरिया से ग्रसित होकर अब तक छह लोगों की मौत हो गयी है, जबकि कई लोग आक्रांत है. मलेरिया से ग्रस्त होकर जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उसमें ठेगु भुइंया, आरती कुमारी, अनिल भुइयां, तुलसी भुइयां, पार्वती कुमारी, सुनिता कुमारी […]

मनातू : मनातू प्रखंड के वंशीखुर्द में मलेरिया का प्रकोप है. इस पंचायत में मलेरिया से ग्रसित होकर अब तक छह लोगों की मौत हो गयी है, जबकि कई लोग आक्रांत है.
मलेरिया से ग्रस्त होकर जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उसमें ठेगु भुइंया, आरती कुमारी, अनिल भुइयां, तुलसी भुइयां, पार्वती कुमारी, सुनिता कुमारी का नाम शामिल है, जबकि दर्जनों लोग इससे आक्रांत हैं. वंशीखुर्द पंचायत में आदिवासियों की संख्या अधिक है. इस पंचायत के मुखिया उदय सिंह ने भी इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मलेरिया से लोगों की मौत हो रही है और स्वास्थ्य विभाग ने अपेक्षित कार्रवाई नहीं की है. इलाज के अभाव में लोग असमय काल-कलवित हो रहे हैं. इस पंचायत के लोग अभी भी झोलाछाप डाक्टरों के भरोसे हैं. यहां स्वास्थ्य सुविधा का घोर अभाव है.
मुखिया का कहना है कि यदि इलाज की मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गयी, तो मरने वालों की संख्या और बढ़ जायेगी. वंशीखुर्द पंचायत जंगलों से घिरा हुआ है, यहां शिक्षा का घोर अभाव है. जागरूकता के अभाव में लोग झोला छाप डॉक्टर से ही इलाज कराते हैं. सही समय पर सही इलाज नहीं होने के कारण भी लोगों की मौत हो रही है. मुखिया का कहना है कि इस पूरे मामले की जानकारी सिविल सर्जन को दे दी गयी है, साथ ही गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाने का आग्रह किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें