21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साली से संबंध का विरोध करने पर मारा गोबिंद को

चाईबासा : पंड्राशाली पुलिस चौकी अंतर्गत सांगाजाटा-ईचकिंग मार्ग पर बीते 13 अगस्त को सरायकेला के तारुलपोषी निवासी ऑटो चालक गोबिंद मुखी की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस चौकी प्रभारी नितिन सिंह ने बताया कि साली से अवैध संबंध का विरोध करने पर गोबिंद की हत्या की गयी थी. इस मामले […]

चाईबासा : पंड्राशाली पुलिस चौकी अंतर्गत सांगाजाटा-ईचकिंग मार्ग पर बीते 13 अगस्त को सरायकेला के तारुलपोषी निवासी ऑटो चालक गोबिंद मुखी की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस चौकी प्रभारी नितिन सिंह ने बताया कि साली से अवैध संबंध का विरोध करने पर गोबिंद की हत्या की गयी थी. इस मामले में गोबिंद के गांव के सगे भाई धर्मा मुखी व सीताराम मुखी तथा चचेरे भाई मुकरू मुखी को गिरफ्तार किया है. सभी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. जमानत नहीं मिलने के कारण न्यायिक हिरासत में उन्हें जेल भेज दिया गया है.

गोबिंद को झींकपानी में देख हत्या की योजना बनायी धर्मा ने
धर्मा का गोबिंद की साली से अवैध संबंध था. इसका गोबिंद विरोध करता था. इसे लेकर दोनों के बीच कई बार कहासुनी हुई थी. 13 अगस्त को गोबिंद पानी का बोतल सप्लाई करने झींकपानी गया था. वहां धर्मा व उसके दोनों भाई मांस बेचने गये थे. यहां एक दूसरे से उनकी मुलाकात हो गयी थी. धर्मा ने गोबिंद को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया. उसने दोनों भाइयों को इसके लिये राजी कर लिया. वे पुरानी रंजिश को भुलाने की बात कहकर गोबिंद से मिले. सभी गोबिंद के ऑटो से सरायकेला लौटने लगे. पंड्राशाली में हांडिया पिलाया व मांस खिलाया. इसी तरह वे शाम होने का इंतजार करते रहे.
सूअर खरीदने के बहाने ले गये सूनसान जगह पर : सरायकेला लौटने के क्रम में धर्मा ने गोबिंद से कहा कि ईचकिंग सूअर लेते हुये सरायकेला चलते हैं. इसी बहाने वे उसे सांगाजाटा-ईचकिंग वाले सुनसान रास्ते पर ले गये. जहां तीनों ने मिलकर चापड़ से उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने रिकॉर्ड खंगाला, तो पाया कि धर्मा अपने भाइयों के साथ उस दिन झींकपानी गया था. पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लिया. कड़ाई से पूछताछ करने पर गुनाह कबूल कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें