छात्रों की माने तो संताल परगना के कॉलेजाें एवं विश्वविद्यालय में एक अथवा दो संगठन ही पूरी तरह से सक्रिय होकर काम करती है. लेकिन, चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही अन्य क्षेत्रीय संगठन संताल परगना के चुनाव मैदान में कूद पड़ती है. यही हाल इस चुनाव में होने वाला है. विभिन्न संगठनों द्वारा चुनाव में उम्मीदवार उतारे जाने से लेकर उनकी जीत सुनिश्चित कराने के लिए पूरी रणनीति के साथ काम करने में जुटी है.
Advertisement
चुनाव की तैयारी में जुटे हैं विभिन्न छात्र संगठन
देवघर : छात्र संघ चुनाव 2016 सितंबर महीने में होगा. चुनाव बगैर किसी संगठन के छात्रों को लड़ना होगा. बावजूद सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय सहित विभिन्न महाविद्यालयों में होने वाले छात्र संघ चुनाव की तैयारी विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा की जा रही है. सूत्रों की माने तो कई संगठनों ने चुनाव के लिए प्रत्याशियों की […]
देवघर : छात्र संघ चुनाव 2016 सितंबर महीने में होगा. चुनाव बगैर किसी संगठन के छात्रों को लड़ना होगा. बावजूद सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय सहित विभिन्न महाविद्यालयों में होने वाले छात्र संघ चुनाव की तैयारी विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा की जा रही है.
सूत्रों की माने तो कई संगठनों ने चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची भी फाइनल कर ली है. प्रत्येक कॉलेजों में छह-छह पद होने के कारण उम्मीदवारों का चयन भी पूरी सावधानी के साथ किया जा रहा है. चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जायेगी. जेएम लिंगदोह कमेटी के सिफारिश एवं सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत भले ही चुनाव मैदान में छात्र संगठन प्रत्याशियों के पक्ष में खुल कर काम नहीं करें. लेकिन, अप्रत्यक्ष रूप से उम्मीदवारों को जीत दिलाने में पूरी तन्मयता के साथ संगठन काम कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement