13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैक का स्थापना सह सम्मान समारोह दो को

रांची. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) का स्थापना सह सम्मान समारोह दो सितंबर को दिन के 12.30 बजे आयोजित किया जायेगा. समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास टॉपर्स को सम्मानित करेंगे. जैक सचिव रजनीकांत वर्मा ने अाधिकारिक ताैर पर राज्य स्तरीय टॉपर्स लिस्ट जारी किया. उन्होंने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, इंटर परीक्षा, इंटर व्यावसायिक परीक्षा, मध्यमा […]

रांची. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) का स्थापना सह सम्मान समारोह दो सितंबर को दिन के 12.30 बजे आयोजित किया जायेगा. समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास टॉपर्स को सम्मानित करेंगे. जैक सचिव रजनीकांत वर्मा ने अाधिकारिक ताैर पर राज्य स्तरीय टॉपर्स लिस्ट जारी किया.

उन्होंने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, इंटर परीक्षा, इंटर व्यावसायिक परीक्षा, मध्यमा परीक्षा व मदरसा परीक्षा-2016 में राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पानेवाले विद्यार्थियों की सूची जारी की गयी है. अपने अभिभावक व संबंधित विद्यालय प्रधानों के साथ विद्यार्थी दो सितंबर को दिन के 10 बजे नामकुम बरगावां स्थित जैक सभागार में उपस्थित रहेंगे. सचिव ने यह भी बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) के लिए एक-दो दिनों में विज्ञापन जारी कर दिया जायेगा.

जैक ने जारी किया अाधिकारिक टॉपर्स लिस्ट
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के टॉपर्स : विकास चाैधरी, एसएस उवि चिलदाग रांची ( प्रथम) नीतीश कुमार, संत जॉन बर्कमैंस उवि मुंडली साहेबगंज(द्वितीय), सुमन शेखर आवासीय उच्च विद्यालय नेतरहाट (तृतीय).
कैटेगरी वाइज टॉपर्स : छात्राअों के लिए : संभवी कुमारी, उर्सुलाइन कॉन्वेंट गर्ल्स हाइस्कूल रांची. एसटी छात्रों के लिए : दीपक भगत, आवासीय उच्च विद्यालय नेतरहाट, एससी छात्रों के लिए : जय आनंद, एसएस उवि चिलदाग रांची. एसटी छात्राअों के लिए : मीना सिंह मुंडा, आरटीसी पब्लिक स्कूल सिंगपुर मुरी. एससी छात्राअों के लिए : दीपा कुमारी, योगदा सत्संग विद्यालय रांची.
दिव्यांग (दृष्टि बाधित) छात्र-छात्राअों के लिए : विजय कुमार महतो, जिला स्कूल गिरिडीह, प्रथम.
रजनी कुमारी, जिला स्कूल गिरिडीह, द्वितीय. रिंकी सिन्हा, संत मिखाइल नेत्रहीन स्कूल रांची, तृतीय.
वार्षिक इंटर परीक्षा 2016 : कला संकाय : तमन्ना महतो, उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची, प्रथम. अंकिता रानी महतो, उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची, द्वितीय. अस्मिता देवगम, उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची, तृतीय.
विज्ञान संकाय : मुकेश रंजन महतो, एसएसएनएमएस इंटर कॉलेज सिजुआ धनबाद, प्रथम. प्रिया वर्मा, संत जेवियर्स कॉलेज रांची, द्वितीय. चिंटू कुमार यादव, संत जेवियर्स कॉलेज रांची, तृतीय. करण कुमार वर्णवाल, संत जेवियर्स कॉलेज रांची, तृतीय.
वाणिज्य संकाय : मोनालिसा सरकार, उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, प्रथम. दीक्षा कुमारी मिश्रा, उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, द्वितीय. रुचि कुमारी, उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, तृतीय.
वार्षिक इंटर परीक्षा 2016 (छात्राअों के लिए) : कला संकाय : तमन्ना महतो, उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची. विज्ञान संकाय : प्रिया वर्मा, संत जेवियर्स कॉलेज रांची. वाणिज्य संकाय : मोनालिसा सरकार, उर्सुलाइन इंटर कॉलेज.
वार्षिक इंटर परीक्षा 2016 (एसटी छात्राअों के लिए) : कला संकाय : अस्मिता देवगम, उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची. विज्ञान संकाय : निकिता करुणा बागे, उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची. वाणिज्य संकाय : अंकिता बारा, संत जॉस इंटर कॉलेज रांची.
वार्षिक इंटर परीक्षा 2016 (एससी छात्राअों के लिए) : कला संकाय : पूनम कुमारी, कस्तूरबा इंटर कॉलेज रामगढ़. विज्ञान संकाय : सिंपी कुमारी, एलएमएनएसएम इंटर कॉलेज ईटकी रांची. वाणिज्य संकाय : मनीषा कुमारी, उसुर्लाइन इंटर कॉलेज रांची
वार्षिक इंटर परीक्षा 2016 (एससी छात्राें के लिए) : कला संकाय : विवेक, संत जेवियर्स कॉलेज रांची. विज्ञान संकाय : धीरज कुमार, संत जेवियर्स कॉलेज रांची. वाणिज्य संकाय : गोपाल रजक, अमरूद प्लस-टू हाइस्कूल चास बोकारो.
वार्षिक इंटर परीक्षा 2016 (एसटी छात्राें के लिए) : कला संकाय : गुंजन कोनगाड़ी, संत जोसेफ इंटर कॉलेज तोरपा खूंटी. विज्ञान संकाय : डबलू कुमार बेदिया, इंटर कॉलेज हजारीबाग. वाणिज्य संकाय : अमित बारवा, मारवाड़ी प्लस-टू हाइस्कूल रांची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें