13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुभलक्ष्मी बनीं ब्रांड एंबेसडर

हजारीबाग : अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी शुभ लक्ष्मी हजारीबाग में घूम घूम कर शौचालय बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करेगी. जिला प्रशासन ने शुभ लक्ष्मी को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण हजारीबाग की ब्रांड एंबेसडर बनाया है. उन्होंने कहा कि गांधी जी का सपना था कि भारत स्वच्छ हो. इस अभियान से मेरे जुड़ने से […]

हजारीबाग : अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी शुभ लक्ष्मी हजारीबाग में घूम घूम कर शौचालय बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करेगी. जिला प्रशासन ने शुभ लक्ष्मी को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण हजारीबाग की ब्रांड एंबेसडर बनाया है.
उन्होंने कहा कि गांधी जी का सपना था कि भारत स्वच्छ हो. इस अभियान से मेरे जुड़ने से खुले में शौच प्रथा खत्म होती है तो हमारे लिए बड़ी उपलब्धि होगी. ग्रामीण महिलाओं से मिल कर इस अभियान के लिए जागरूक किया जायेगा. खेल दिवस पर इस अभियान से जुड़ना मेरे लिए गौरव की बात है. डीसी रविशंकर शुक्ला ने कहा कि शहर की बेटी शुभ लक्ष्मी ने हजारीबाग का मान सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ाया है. ऐसी सेलिब्रेटी के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण हजारीबाग से जुड़ने से समाज में सकारात्मक संदेश जायेगा.
जिला प्रशासन ने शुभ लक्ष्मी को शॉल, स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया. डीसी, स्वच्छता मिशन ब्रांड एंबेसडर व अन्य पदाधिकारियों ने स्वच्छता अभियान से संबंधित कूपन, स्वाभिमान कार्ड का विमोचन किया.एथलेटिक्स एसोसिएशन को शहर के सभी खेल मैदान में शौचालय की देखरेख की जिम्मेवारी लेने की अपील की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें