16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बाढ़ से 3 और लोगों की मौत, 37.74 लाख आबादी प्रभावित

पटना : बिहार में गंगा सहित अन्य नदियों में हाल में आयी बाढ़ से पिछले 24 घंटे के दौरान 3 और लोगों की मौत होने के साथ 37.74 लाख आबादी प्रभावित हुई है. बिहार आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश में हाल में आयी बाढ़ से पिछले 24 घंटे के दौरान 3 […]

पटना : बिहार में गंगा सहित अन्य नदियों में हाल में आयी बाढ़ से पिछले 24 घंटे के दौरान 3 और लोगों की मौत होने के साथ 37.74 लाख आबादी प्रभावित हुई है. बिहार आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश में हाल में आयी बाढ़ से पिछले 24 घंटे के दौरान 3 और लोगों की मौत के साथ इससे मरने वालों की संख्या अब 61 हो गयी है. पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में बाढ़ से खगड़िया जिला में तीन अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी है. हाल में आयी बाढ़ से कुल 61 लोगों की मौत हो गयी है जिनमें भोजपुर जिला में 15, समस्तीपुर में 11, बेगूसराय में 9, वैशाली में 7, खगड़िया में 6, सारण में 5, लखीसराय 3, भागलपुर में 2 और पटना, बक्सर एवं मुंगेर जिला में एक..एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

प्रदेश के कुल 24 जिलों की 71.70 लाख आबादी प्रभावित हुई

बिहार में हाल में आयी बाढ़ से प्रभावित हुए और मरने वाले मवेशियों की कुल संख्या क्रमश: 3.69 लाख और 57 है. उल्लेखनीय है कि इस मौसम में दो चरणों में अब तक आयी बाढ़ से प्रदेश के कुल 24 जिलों की 71.70 लाख आबादी प्रभावित हुई और अबतक कुल 162 लोगों की जान जा चुकी है. बिहार में इन दिनों गंगा नदी के बढे हुए जल स्तर एवं तेज जल प्रवाह के कारण इस नदी के किनारे अवस्थित जिलों यथा बक्सर, भोजपुर, पटना, वैशाली, सारण, बेगूसराय, समस्तीपुर, लखीसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर एवं कटिहार जिलों में कमोबेस बाढ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पटना, वैशाली, भोजपुर एवं सारण जिला के दियारा क्षेत्र :नदी किनारे वाले इलाके: बाढ़ से अधिक प्रभावित हैं.

12 जिलों की आबादी प्रभावित

इन 12 जिलों की 37.74 लाख आबादी बाढ से प्रभावित है जिनमें से 7.06 लाख लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और इनमें से 3.92 लाख लोग सरकार द्वारा चलाये जा रहे 631 राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं. बिहार में फिर से आई बाढ़ से प्रभावित जिलों में राहत एवं बचाव कार्य जारी है. प्रभावित लोगों को दियारा क्षेत्र से सुरक्षित निकालकर राहत शिविरों में लाया जा रहा है, जहां उनके लिए पका हुआ भोजन, पीने का पानी, महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय, स्वास्थ्य जांच, जरूरी दवाएं, साफ-सफाई एवं प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालने के लिए कुल 2787 नावें परिचालित की जा रही हैं तथा एन0डी0आर0एफ और एस0डी0आर0एफ0 की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें