7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय निर्माण का लिया संकल्प

रामगढ़ : प्रखंड मुख्यालय स्थित मवि परिसर में नायक टोला के ग्रामीणों को खुले में शौच नहीं करने को लेकर जागरूकता नाटक का मंचन किया गया. नाटक मंडली ने खुले में शौच से आनेवाली परेशानी व बीमारियों के संबंध में नाटक के माध्यम से लोगों को अवगत कराया. इस दौरान महिलाओं ने अपने-अपने घरों में […]

रामगढ़ : प्रखंड मुख्यालय स्थित मवि परिसर में नायक टोला के ग्रामीणों को खुले में शौच नहीं करने को लेकर जागरूकता नाटक का मंचन किया गया. नाटक मंडली ने खुले में शौच से आनेवाली परेशानी व बीमारियों के संबंध में नाटक के माध्यम से लोगों को अवगत कराया. इस दौरान महिलाओं ने अपने-अपने घरों में शौचालय निर्माण का संकल्प लिया.
मौके पर एसडीओ किरण कुमारी पासी ने सभी से शौचालय निर्माण व उसके उपयोग करने की अपील की. बीडीओ पवन कुमार महतो ने लोगों को स्थानीय भाषा मे संवाद स्थापित कर खुले में शौच से होनेवाली परेशानियो पर विस्तार से चर्चा की. कहा कि नायक टोला के सभी घरों में शौचालय का निर्माण करने का प्रशासन ने निर्णय लिया है. इस नेक काम को विशेषकर महिलाएं बढ़-चढ़ कर पूरा करें.
सरकार द्वारा दी जानेवाली राशि से शौचालय का जल्द से जल्द निर्माण करें. इसके लिये आवेदन जमा करें. ताकि सभी लाभुकों के बैंक खाता में निर्माण करने की राशि जमा किया जा सके. इस मौके पर एसडीओ किरण कुमारी पासी, बीडीओ रामगढ़ पवन कुमार महतो, बीइइओ एलबी सिंह, प्रभारी कृषि पदाधिकारी विनीता सिंह, प्रखंड समन्वयक रामगढ़ रंजीत साव, पतरातू समन्वयक शहजादा उसमान, नाटक मंडली में केवल महतो, चंद्रदीप करमाली, प्रेम ठाकुर, सोनी कुमारी, पूनम, मोनी, राजेश ठाकुर, राजकुमार दास, रवि कुमार, जल साहिया आशा महतो सहित काफी संख्या में नायक टोला की महिलाएं शामिल थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें