Advertisement
आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का विज्ञान है विहंगम योग
चैनपुर : विहंगम योग के प्रणेता महर्षि सदाफल देव जी महाराज की 129 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. विहंगम योग संत समाज की चैनपुर इकाई ने करसो स्त्रोन्नत उच्च विद्यालय परिसर में दो दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया. शनिवार को आध्यात्मिक सदग्रंथ स्वरवेद का अखंड पाठ हुआ. रविवार को वेद मंत्रोच्चार के […]
चैनपुर : विहंगम योग के प्रणेता महर्षि सदाफल देव जी महाराज की 129 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. विहंगम योग संत समाज की चैनपुर इकाई ने करसो स्त्रोन्नत उच्च विद्यालय परिसर में दो दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया. शनिवार को आध्यात्मिक सदग्रंथ स्वरवेद का अखंड पाठ हुआ. रविवार को वेद मंत्रोच्चार के साथ एकल कुंडीय हवन यज्ञ व सत्संग गोष्ठी का आयोजन हुआ.
आश्रम से आये विद्यार्थी प्रदीप कुमार ने वेद मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ संपन्न कराया और यज्ञ की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला. समारोह के अतिथि झामुमो नेता सह युवा समाजसेवी डॉ राहुल अग्रवाल ने कहा कि जीवन के संपूर्ण विकास के लिए सच्चे मार्गदर्शक के रूप में गुरु की जरूरत होती है. गुरु के बिना जीवन का उत्थान नहीं हो सकता. मानव जीवन ईश्वर प्राप्ति के लिए मिला है. जीवन का यह उद्देश्य तभी पूरा होगा, जब समरथ सदगुरु के शरण में रह कर ईश्वर प्राप्ति का ज्ञान प्राप्त कर पुरुषार्थ करेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे महान सदगुरु की जयंती में शामिल होकर वे अपने आप को धन्य समझ रहे हैं. विहंगम योग का जो सिद्धांत है, उसके मुताबिक वह ईश्वर की प्राप्ति का सत्यमार्ग है. विहंगम योग आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का विज्ञान है.
सदगुरु के इस महान सेवा कार्य में लोगों को सक्रिय भागीदारी निभाने की जरूरत है. मुख्य वक्ता विहंगम योग संत समाज के झारखंड प्रदेश अन्न संग्रह मंत्री ललित कुमार सिंह ने सदगुरु सदाफल देव जी महाराज के महान व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने मानव कल्याण के लिए इस दुर्लभ ज्ञान के प्रचार का संकल्प लिया है. इसी महान संकल्प के तहत पूरे भू-मंडल में प्रचार तेजी से हो रहा है. जिला संयोजक नंदलाल पासवान ने सदगुरु सेवा की महत्ता पर प्रकाश डाला.
महिला जिला प्रभारी सह उपदेष्टा मनोरमा द्विवेदी ने कहा कि ऐसे समरथ सदगुरु की जयंती मना रहे हैं, जो पूरे विश्व के पीड़ित मानवता के कल्याण के लिए धराधाम पर अवतरित हुआ था. गोष्ठी में उपदेष्टा श्यामसुंदर सिंह, सतीश वर्मा, विंध्याचल सिंह, रामप्रवेश सिंह, डॉ आरके गुप्ता, राजेश भारद्वाज, रामगति चौधरी सहित कई लोगों ने विहंगम योग के सिद्धांत और सदगुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन संदीप जायसवाल व धन्यवाद ज्ञापन जनेश्वर सिंह ने किया.
जयंती के अवसर पर चिकित्सा शिविर लगाया गया था. आश्रम से आये डॉ आरके गुप्ता ने सैकड़ों लोगों की स्वास्थ्य जांच की. इसे सफल बनाने में दशरथ पासवान, शिवनारायण यादव, शिवप्रसाद यादव, मनोहर यादव, कमलेश प्रसाद, अरुण चंद्रवंशी, छोटेलाल गुप्ता, श्यामचरण पांडेय सहित कई लोग सक्रिय थे. जयंती के अवसर पर डालटनगंज व चैनपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने भजन प्रस्तुत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement