17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांध टूटने से कई गांवों में मचा है हाहाकार

आपदा से आफत. भूख से बिलबिला रहे बाढ़ पीड़ित, प्रशासन नहीं दे रहा है ध्यान जिले में बाढ़ की स्थिति दिनो-दिन भयावह होती जा रही है. कुरसेला गुमटी टोला में रिंग बांध टूटने के बाद बाढ़ की स्थिति ने सारे रिकार्ड को तोड़ डाला है. बांध टूटने से करीब दो दर्जन गांवों में बाढ़ का […]

आपदा से आफत. भूख से बिलबिला रहे बाढ़ पीड़ित, प्रशासन नहीं दे रहा है ध्यान

जिले में बाढ़ की स्थिति दिनो-दिन भयावह होती जा रही है. कुरसेला गुमटी टोला में रिंग बांध टूटने के बाद बाढ़ की स्थिति ने सारे रिकार्ड को तोड़ डाला है. बांध टूटने से करीब दो दर्जन गांवों में बाढ़ का भीषण खतरा उत्पन्न हो गया.
कटिहार : बांध टूटने से चारों ओर हहाकार की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. लोग घर बार छोड़कर पलायन कर रहे हैं. प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ितों को किसी तरह की कोई सुविधा अब-तक मुहैया नहीं करायी जा सकी है. इससे बाढ़ पीड़ितों की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. यही नहीं बांध टूटने के बाद पानी के तेज बहाव में सैकड़ों कच्चे घर पूरी तरह से बह गये हैं. इसके साथ ही फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है.
एक अनुमान के मुताबिक 10 करोड़ से अधिक का फसल नुकसान हुआ है. किसान खून के आंसू रोने को विवश हैं. इस बीच सीएम नीतीश कुमार के सोमवार को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में दौरा होने की खबर भर से प्रशासनिक पदाधिकारियों के हाथ पैर फूलने लगे हैं. चूंकि जिस तरह बाढ़ पीड़ितों को परेशानी उठानी पड़ रही है और यह बात मुख्यमंत्री तक बाढ़ पीड़ितों द्वारा पहुंचा दी गयी या नारेबाजी हुई, तो कई अधिकारी नपेंगे. ऐसे में प्रशासनिक पदाधिकारी रविवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार दौरा करते रहे तथा निर्देश देते रहे.
कई गांवों में दो से तीन फीट पानी का हो रहा बहाव : गुमटी टोला बांध टूटने के बाद कुरसेला, बरारी, समेली प्रखंड के दो दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इससे वहां पूरे दिन अफरातफरी का माहौल रहा. लोग अपने घरों से जरूरी समान लेकर सुरक्षित स्थान पर पलायन करते रहे. बाढ़ पीड़ित अपने सामान सहित मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर लेकर जा रहे हैं. जगह के अभाव में लोग बांध, एनएच सहित अन्य स्थानों पर डेरा डाले हुए हैं.
दूसरे प्रखंडों की भी स्थिति हुई खराब
जिले के कुरसेला, बरारी, मनिहारी, अमदाबाद, समेली, कोढ़ा प्रखंड की बाढ़ से बद से बदतर स्थिति बनी हुई है. बाढ़ का पानी सोमवार को थोड़ा कमा है, लेकिन उसका कोई लाभ नहीं मिला है. चूंकि कुरसेला में बांध टूटने के बाद गंगा का बहाव तेजी से कुरसेला, समेली, बरारी की ओर हो रहा है. लोग यह उम्मीद कर रहे हैं कि बाढ़ का पानी फलका तक प्रवेश कर जायेगा. जिस रफ्तार से पानी आ रहा है उसे देखते हुए लोग एनएच व रेलवे ट्रैक के नुकसान होने की बात कह रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें