िदल्ली पुलिस के एसआइ पर लगा रिश्तेदार की हत्या का आरोप
हावड़ा : हावड़ा थाना क्षेत्र के एमसी घोष लेन में दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कथित तौर पर अपने एक रिश्तेदार की चाकू घोंप कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान सतीश शर्मा (35) के रूप में हुई है. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. खबर लिखे जाने तक हत्या की वजह पता नहीं चल सकी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस का एसआइ सूरज सिंह अपने एक पुलिसकर्मी दोस्त के साथ एमसी घोष लेन स्थित अपने दूर के रिश्तेदार सतीश शर्मा के घर आया था. रविवार की रात किसी बात को लेकर सतीश और सूरज के बीच कहासुनी हो गयी. इससे आक्रोशित सूरज ने सतीश पर कथित तौर पर चाकू से हमला कर दिया. सतीश की मौके पर ही मौत हो गयी. यह देख सूरज फरार हो गया, जबकि उसके दोस्त को स्थानीय लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची हावड़ा थाना की पुलिस ने सूरज के पुलिसकर्मी दोस्त को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि हत्या की वजह पता नहीं चली है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. सूरज की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही सूरज और सतीश के बीच विवाद की वजह जानने के लिए मृतक के घरवालों से भी पूछताछ की जा रही है.
प्रदेश भाजपा नेता संजय सिंह ने बताया कि रात में चीख सुनकर स्थानीय लोग जब मौके पर पहुंचे तो सतीश खून से लथपथ होकर पड़ा था. इसकी सूचना तुरंत हावड़ा थाने की पुलिस को दी गयी.