19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मुखिया के घर तीन लाख का डाका

डकैती. दो गेट को तोड़ कर डेढ़ दर्जन डकैतों ने बोधा धावा नकद दो लाख, चार अंगूठी व एक चेन ले गये 2012 में भी पूर्व मुखिया के घर हुई थी डकैती बोखड़ा : नानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में पूर्व मुखिया आशा चौधरी के घर से डकैतों ने नकद दो लाख समेत करीब […]

डकैती. दो गेट को तोड़ कर डेढ़ दर्जन डकैतों ने बोधा धावा

नकद दो लाख, चार अंगूठी व एक चेन ले गये
2012 में भी पूर्व मुखिया के घर हुई थी डकैती
बोखड़ा : नानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में पूर्व मुखिया आशा चौधरी के घर से डकैतों ने नकद दो लाख समेत करीब तीन लाख की संपत्ति लूट ली. करीब दो घंटें तक डकैतों ने लूटपाट मचाया. इस दौरान आशा चौधरी व उनके कर्मी सकल बैठा को बंधक बना लिया गया था. घटना शनिवार की रात 9:45 बजे की है. पूर्व मुखिया श्रीमती चौधरी के पति व पुत्र घर पर नहीं थे. बताया कि रात में खट-खट की आवाज होने पर वह चौकन्ना हुई. आवाज सुना तो पता चला कि कोई अपने को पुलिस वाला बता रहा है और गेट खोलने को कह रहा है.
पुलिस का नाम सुन उसने असहज महसूस किया़ जब तक गेट पर जाती, तब तक दो गेट को तोड़ कर सभी डकैत घर के अंदर प्रवेश कर गये. इनकी संख्या करीब 15-16 थी. डकैतों ने श्रीमती चौधरी पर हथियार तान दिया और उन्हें व उनके कर्मी को बंधक बना दिया. सबसे पहले उनकी चार अंगूठी व चेन छीन ली़ उसके बाद डकैतों ने पूछा कि रुपये कहां पर रखा हुआ है. इंकार करने पर तरह-तरह की धमकी दी. तब वह डर गयी और लॉकर बता दिया. हाल में जमीन बेचकर दो लाख रुपये लॉकर में रखी हुई थी, जिसे डकैत लूट ले गये. बताया कि डकैत 750 का नारा लगाकर घर से बाहर चले गये. 10 मिनट बाद पुन: अंदर पहुंचे.
डकैती के बाद बिखरे सामान को िदखातीं पूर्व मुखिया आशा चौधरी एवं पूजा घर में की गयी खुदाई़
पहली डकैती के बाद तैनात की गयी थी पुिलस
नानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव की पूर्व मुखिया आशा चौधरी के घर वर्ष 2012 में भी भीषण डकैती हुई थी. डकैतों ने नकद व जेवर समेत लाखों की संपत्ति लूट ली थी. इसमें वह सब जमा पूंजी गंवा दी थी. डकैती की उस घटना को वह आज तक नहीं भूल पायी हैं. इस बीच, शनिवार की रात एक बार फिर डकैतों ने उनके घर पर धाबा बोल नकद व जेवर लूट लिया. 11 दिसंबर 2012 को हुई डकैती के बाद एडीजीपी के आदेश पर पूर्व मुखिया के घर पर करीब दो वर्ष तक पांच सुरक्षा गार्ड थे. बाद में गार्ड को हटा लिया गया.
पूर्व मुखिया श्रीमती चौधरी ने बताया कि दो गेट का ताला तोड़कर डकैत घर के अंदर चले आये. उन्हें बंधक बना लिया गया. एक डकैत ने उनकी कनपट्टी में पिस्टल सटा दी और दूसरे ने उनकी पीठ पर बंदूक तान दिया. चार अंगूली में से अंगूठी निकाल ली और चेन छीन लिया. डकैतों ने पूछा कि रुपये कहां पर हैं? तब उसने बताया कि वर्ष 2012 की डकैती में उसका सब कुछ लूट गया था. उसके बाद डकैत उसे अपने साथ लेकर एक-एक कमरे गये और ट्रक व अलमीरा तोड़ते गये,
लेकिन उसने पैसे व आभूषण नहीं मिले. डकैत खींज गये. पूछा कि बुढ़िया बताओ रुपये कहां है. चुप रहने पर कुछ डकैतों ने चाकू मारने व गोली मारने की धमकी दी. इस पर पूर्व मुखिया ने डकैतों से खुलकर बोला कि मारना ही है तो गोली मार दो ताकि मार जाउंगी. गोली मारने की बात पर वह सहम गयी और लॉकर बता दी. उसमें रखे दो लाख रुपये डकैत लूट ले गये. एक साथ 750 का नारा लगाकर डकैत बाहर गये और 10 मिनट बाद पुन: अंदर आये.
पीिडत मुखिया ने बताया कि डकैतों ने पूजा घर में खंती से फर्श की खुदाई की. उन्हें शंका थी कि मिट्टी के अंदर पैसा छुपाकर रखा गया होगा. पूजा की सामग्री खराब हो जाने के बाद वह मिट्टी में दबा देती है. खुदाई में पूजा की सामग्री मिलने पर डकैतों को मिट्टी के अंदर पैसा होने की संभावना दिखी़ अंतत: न तो पैसा था और न मिला.
करीब दो घंटे तक डकैत लूटपाट मचाते रहे. डकैतों में 11-12 की उम्र 25-40 वर्ष तो चार की उम्र करीब 50 वर्ष थी. सब के सब कच्छा व बनियान पहने हुए थे. पूर्व मुखिया के घर वर्ष 2012 में भी डकैती हुई थी. दो साल तक उनके आवास पर गार्ड भी था. सूचना मिलने पर रात्रि में ही डीएसपी पंकज कुमार व थानाध्यक्ष ललन कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे थे. इस मामले में थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार लिया जायेगा़ घटना में
शामिल किसी भी अपराधिकयों को बख्शा नहीं जाएगा़ वहीं डकैती की इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है़ क्षेत्र में इन दिनाें अपराधिक घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है जिससे क्षेत्र के लोगों में चिंता है़ स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से अति शीघ्र क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश पर लगाने की मांग की है़
क्या कहते हैं डीएसपी
डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि डकैतों के गिरोह की पहचान कर ली गयी है. साथ ही गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जारी है. डकैती के साजिशकर्ता को भी बेनकाब कर दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें