25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी मनमानी कर रही हैं ममता

सियासत. विमान ने सत्ता के केंद्रीयकरण की राजनीति को बताया खतरनाक, कहा मालदा : पूरे राज्य में माकपा के अंदर पार्टी छोड़ने की स्थिति है, उसके लिए माकपा के वरिष्ठ नेता विमान बोस ने तृणमूल को लताड़ा है. रविवार को मालदा जिला पार्टी कार्यालय में एक पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने कहा कि राज्य की सत्ताधारी […]

सियासत. विमान ने सत्ता के केंद्रीयकरण की राजनीति को बताया खतरनाक, कहा

मालदा : पूरे राज्य में माकपा के अंदर पार्टी छोड़ने की स्थिति है, उसके लिए माकपा के वरिष्ठ नेता विमान बोस ने तृणमूल को लताड़ा है. रविवार को मालदा जिला पार्टी कार्यालय में एक पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने कहा कि राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की जो नीति है, उससे यह स्थिति अभी समाप्त नहीं होगी. इसके लिये इंतजार करना होगा.

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी अपनी मनमानी कर रही हैं, पूरे राज्य में एक पार्टी और एक नेता की नीति पर चल रही है. उनके अनुसार ही सबकुछ होगा. यह नीति पूरे राज्य में सत्ता के केंद्रीकरण को जन्म देगा. वर्ष 1977 में जब माकपा राज्य की सत्ता में आयी थी तब माकपा सरकार के सत्ता के विकेंद्रीकरण की नीति अपनायी थी. माकपा सरकार के समय कइ पंचायत समिति, नगरपालिका, जिला परिषद विरोधी पार्टी के अधीन थे.

माकपा सरकार अपने कार्यकाल में कभी भी विरोधी दलों के अधीन नगरपालिका और जिला परिषदों पर कब्जा नहीं किया. उस जिला परिषद या नगरपालिका की कभी भी आर्थिक सहायता नहीं रोकी. वर्तमान में तृणमूल कांग्रेस माकपा सरकार के ठीक विपरीत रास्ते पर चल रही है. विरोधी दलों के अधीन नगरपालिका, जिला परिषद, ग्राम पंचायत, पंचायत समितियों पर तृणमूल कब्जा कर रही है. इसके अतिरिक्त आर्थिक भी रोक दी गयी है.

मालदा में माकपा के वरिष्ठ नेता जीवन मैत्र की स्मरण सभा में अपना वक्तब्य रखते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल जिस नीति पर चल रही वह पूरी तरह से अगणतांत्रिक और अनैतिक है.

जबरन दखल की राजनीति कर तृणमूल कांग्रेस विरोधी राजनीतिक पार्टियों की नहीं बल्कि राज्य के आमलोगों का अपमान कर रही है. मालदा शहर के रामकृष्ण पल्ली मैदान में आयोजित इस स्मरण सभा में विमान बसु के अलावा जिला सचिव अंबर मित्र, राज्य नेता अमिय पात्र, नारायण विश्वास सहित कइ नेता उपस्थित थे. 5 अगस्त को मालदा के एक गैरसरकारी अस्पताल में जीवन मैत्र ने अंतिम सांस ली थी. रविवार को उनकी ही याद में स्मरण सभा का आयोजन किया गया था.

पत्रकारों को संबोधित करते हुए विमान बसु ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस देश के संविधान को नहीं मान रही है. इन्हें रोकने के लिये राज्य की जनता तैयार हो रही है. गणतंत्र की समाधि बनाने पर नागरिक कभी भी चुप नहीं बैठेंगे. गणतंत्र की रक्षा के लिये नागरिकों को ही सामने आना होगा. राज्य की शिक्षा, कानून व्यवस्था आदि कुछ नागरिकों से छिपा नहीं है. मुर्शिदाबाद में मेडिकल कॉलेज में भायवह अग्निकांड हुआ है. इस घटना को भी राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल षडयंत्र करार दे रही है. मालदा जिले में बाढ़ ने भायवह रूप धारण किया है. तो क्या यह भी मैन मेड बाढ़ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें