17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़पीड़ितों की मदद को आगे आये सामाजिक संगठन

आरा : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पीड़ित लोगों की मदद के लिए जिले के विभिन्न सामाजिक संगठन आगे आये हैं. राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक संगठनों एवं समाजसेवियों द्वारा बाढ़पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण का दौर शुरू हो गया है. इस बीच माता मंझारो अजब दयाल सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के […]

आरा : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पीड़ित लोगों की मदद के लिए जिले के विभिन्न सामाजिक संगठन आगे आये हैं. राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक संगठनों एवं समाजसेवियों द्वारा बाढ़पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण का दौर शुरू हो गया है. इस बीच माता मंझारो अजब दयाल सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन सह लायंस क्लब के रीजन चेयर पर्सन मधेश्वर सिंह ने रविवार को चौथे दिन भी बड़हरा प्रखंड के नेकनाम टोला में लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. जिले के अग्रणी डीके कारमेल स्कूल के बच्चों,

शिक्षकों द्वारा भी राहत सामग्री की व्यवस्था की गयी थी. जिसे विद्यालय के चेयरमैन के नेतृत्व में प्राचार्यों व शिक्षकों के दल ने लोगों के बीच नाव से जाकर वितरित किया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद शंकर उपाध्याय, शिक्षक राघवेंद्र, एमके पांडेय, हरेराम, अनिल सिंह एवं बीएड कॉलेज जगदीशपुर के प्रबंधक लालबहादुर सिंह उपस्थित थे. इधर, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सह पूर्व विधायक आशा देवी ने बड़हरा विधान सभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया.

इस दौरान फरना में बाढ़पीड़ितों के बीच चूड़ा-गुड़, पॉलीथिन, मोमबती, सलाई आदि वितरित किये. वहीं प्रमंडल बनाओ मोरचा के संयोजक कृष्णकांत तिवारी ने बड़हरा प्रखंड के बाढ़पीड़ितों के बीच राहत वितरित की. हरखेन कुमार जैन चैरिटेबुल ट्रस्ट द्वारा बाढ़पीड़ितों के बीच पांच हजार फुड पैकेट वितरित किये गये.

कई गांवों के लोग भगवान भरोसे : वहीं बाढ़ प्रभावित बड़हरा और शाहपुर प्रखंड के कई ऐसे गांव हैं, जहां अबतक प्रशासन द्वारा राहत कार्य शुरू नहीं किया गया है. ऐसे गांवों के लोग राहत के इंतजार में टकटकी लगाये हैं. भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सह पूर्व विधायक आशा देवी ने आरोप लगाया है
कि बड़हरा प्रखंड के मझौली, सोहरा, बलुआ, नरगदा, पिपरपाती आदि गांवों में किसी तरह का राहत कार्य शुरू नहीं किया गया है. दूसरी ओर उदवंतनगर प्रखंड के महुली गांव के लोग बाढ़ से घिरे हैं और प्रशासन की राहत का इंतजार कर रहे हैं. यही हाल आरा प्रखंड के रामपुर-सनदिया, महुली, नागोपुर, धोबहा, कड़ारी, मानपुर आदि का है. इससे बाढ़पीड़ितों के बीच प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है.
डीएम ने एसडीओ से पूछा स्पष्टीकरण
आरा. जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव ने बाढ़ राहत कार्य की समीक्षा के प्रति उदासीनता बरतने को लेकर अनुमंडलाधिकारी सदर नवदीप शुक्ला से स्पष्टीकरण की मांग की है. वहीं, इस मामले में एसडीओ द्वारा राहत शिविर में प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा लापरवाही बरतने को लेकर भी करीब आधा दर्जन शिविर में तैनात कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें